Manipur Violence : मणिपुर हिंसा जांच के लिए बनाई गई CBI की ‘स्पेशल 53’ टीम
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए CBI की 'स्पेशल 53' टीम बनाई गई है जिनमे, 53 अधिकारियों को तैनात किया गया है।सुचना के अनुसार इन अधिकारियों की टीम में 29 महिला अधिकारी भी शामिल रहेंगी।
Manipur Violence: मणिपुर की हिंसा जांच में 29 महिला अधिकारी को भी CBI की ‘स्पेशल 53’ टीम में किया गया शामिल
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए CBI की ‘स्पेशल 53’ टीम बनाई गई है, जिनमे 53 अधिकारियों को तैनात किया गया है।सुचना के अनुसार इन अधिकारियों की टीम में 29 महिला अधिकारी भी शामिल रहेंगी।टीम की निगरानी के लिए तीन उप महानिरीक्षक को किया गया है। सीबीआई की ये टीम बीते दिनों में महिलाओं के साथ हुए अपराध व हिंसा से जुड़े 17 मामलों की जांच करेगी।
महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर अब तक 65 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिसमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सोंपी गई है।
Read More : Manipur Internet Ban: मणिपुर में इंटरनेट प्रतिबंध 31अक्टूबर तक बढ़ाया गया
पिछले कई दिनों से विवादित मणिपुर में जातीय हिंसा के मसले की जांच के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों की एक सूची जारी की गई है। शुरुआती मामलों की जांच का कार्य भार तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिला अधिकारीयों को सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि ऐसे मामलों में ‘पुलिस उपाधीक्षक’ पर्यवेक्षी अधिकारी नहीं हो सकते, इसलिए एजेंसी ने जांच की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए एक एसपी समेत तीन डीआईजी को जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा जांच प्रक्रिया में 16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर को भी शामिल किया गया है।
याद दिला दें कि मणिपुर में ये जातीय हिंसा 3 मई से जारी है, जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया। दरअसल राज्य में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति को दर्जा दिलाने की मांग के विरोध में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया गया था, जिसके बाद मैतेई और कुकी समुदाय के बीच अकल्पनीय भिड़ंत शुरू हो गई थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com