भारत
एनआईटी छात्रों के लिए बोली महबूबा, कहा सभी हमारे बच्चे, इनकी सुरक्षा हमारी
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह स्मृति ईरानी का हस्तक्षेप और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी एनआईटी में पढ़ रहे श्रीनगर के बाहर के 2000 विद्यार्थियों को कैंपस से बाहर जाने से रोक में असक्षम रही। इन छात्रों में से कुछ छात्र अपने घर चले गए तो जबकि कुछ दिल्ली स्मृति ईरानी से इसका समाधान निकालने निकल गए।
इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर की नई मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा “यह सभी छात्र हमारे बच्चे हैं, उन्हें सुरक्षा दिलाने का जिम्मेदारी हमारी है। कश्मीर उनका अपना घर है, मुझे विश्वास है कि वे जल्द वापस लौट आएंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार आरोपियों को सजा दी जाएगी और पीडितों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in