भारत

डांस बार बिल को कैबिनेट की मिली मंजूरी

लंबे से चल रही चली जद्दो-जहद के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार बिल को मंजूरी दे दी है। इस बिल के पास होने के बाद बार में आने वाले ग्राहक डांस करने वाली डांसर पर नोट नहीं फेंक पाएंगे यानि डांसरों पर पैसे उछालने पर रोक लग गई है। बार में डांस शाम 6 बजे से 11.30 बजे तक ही चलेगा। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में डांस पर लगी  रोक हटा दी थी।

बिल के मुताबिक बार में डांस करने वाली डांस की उम्र भी  21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही डांसर और बार के बाकी कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट होना चाहिए।

phpThumb_generated_thumbnail

बिल की मुख्य बातें

  1. यहां हर डांस बार में हर समय तीन महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जरूरी होगी।
  2. डांसर जहां डांस कर रही होगी ग्राहक उससे कम से कम पांच फीट दूर ही रहेगा।
  3. मंच पर डांस के वक्त एक समय पर चार ही डांसर डांस कर सकती हैं।
  4. बार में अश्लील डांस नहीं किया जा सकता।
  5. डांस बार में सीसीटीवी कैमरों को लगाना जरूरी है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button