भारत

2 जून तेलंगाना दिवस पर राज्य में लहराया जाएगा सबसे बड़ा व ऊंचा तिरंगा

2 जून को तेलंगाना राज्य की दूसरी सालगिरह पर राज्य सरकार ने हैदराबाद सरकार में सबसे ऊंचा व बड़ा तिरंगा फहराने की योजना बनाई है। मई में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने यह ऐलान किया था कि तेलंगाना दिवस पर यह झंडा हैदराबाद के संजीवाह पार्क में फहराया जाएगा।

World's largest Indian flag

सबसे बड़ा और ऊंचा तिरंगा

यदि राज्य सरकार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिल गई तो गुरूवार यानी 2 जून का हुसैनसागर तालाब के पास संजीवया पार्क पर 303 फीट यानी 92.35 मीटर का राष्ट्रीय झंडा हमेशा लहराएगा।

गौरतलब है कि की झंडे की ऊंचाई के कारण विमान के आवाजाही में रूकावट आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए एयपोर्ट ऑथोरिटी की अनुमति बेहद जरूरी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button