भारत

जी-20 के बाद आसियान सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर का किया तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाओस में आसियाना बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। पिछले दो साल में दोनों नेताओं की 8वीं मुलाकात हैं।

बराक ओबामा ने मोदी के जीएसटी समेत आर्थिक सुधारों की सराहना की है। वहीं पीएम मोदी ने बराक ओबामा को भारत आने के न्यौता दिया है साथ ही कहा है वह और मिशेल अब तक ताजमहल नहीं देख पाए है।

bits-pilani-goa-student-writes-on-leadership-lessons-from-narendra-modi

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की तरह यहां भी आंतकवाद का मुद्दा उठाया। पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए ‘आतंकवाद के बढ़ते निर्यात’ पर गहरी चिंता जताई है। साथ ही कहा है कि ‘यह क्षेत्र की सुरक्षा पर मंडराने वाला एक साझा खतरा है।‘ उन्होंने  आतंकवाद से निपटने के लिए आसियान के सदस्य देशों से साझा रिएक्शन देने की अपील की।

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा  “दक्षिण एशिया में एक देश ऐसा है जो आतंक फैलाने वालों को बढ़ावा दे रहा है।“

मोदी ने कहा है कि आतंकवाद फैलाने वालों पर लगाए जाने और उन्हें अलग-थलग किए जाने की न कि पुरस्कार दिए जाने की मांग की थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button