भारत

Lalu Prashad Yadav: I.N.D.I.A की बैठक में लालू यादव के चुटकिले अंदाज पर लगें ठहाके, बोलें अपना नुकसान करके भी गठबंधन को जिताएंगे

लालू यादव मुंबई में I.N.D.I.A की बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता में एक-एक करके चुटकी लेते हुए अपनी बात कही। लालू यादव ने कहा कि विपक्ष के एकजुट नहीं होने का मोदी ने फायदा उठाया। हम पहले से कहते रहे हैं कि भाजपा हटाओ, देश बचाओ।

Lalu Prashad Yadav: लालू ने कहा, देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं, सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, महंगाई को लेकर बातें कही


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी अनोखे अंदाज-ए-बयां के लिए जाने जाते हैं। बहुत दिनों बाद लालू यादव शुक्रवार को हुई I.N.D.I.A की बैठक में अपनी उसी अंदाज में नजर आए।
Lalu Prashad Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने शुक्रवार को I.N.D.I.A गठबंधन के मंच से संयुक्त प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने अलग ही अंदाज में चुटकी लेते हुए अपनी बात कही। इस दौरान वहां मौजूद लोग ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए। लालू ने अपने संबोधन में गठबंधन में शामिल सभी दलों के मिलकर लड़ने की बात भी कही।

लालू यादव ने पुराने अंदाज में चुटकी लेते हुए अपनी बात कहीं 

लालू यादव मुंबई में I.N.D.I.A की बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता में एक-एक करके चुटकी लेते हुए अपनी बात कही। लालू यादव ने कहा कि विपक्ष के एकजुट नहीं होने का मोदी ने फायदा उठाया। हम पहले से कहते रहे हैं कि भाजपा हटाओ, देश बचाओ। देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। भिंड़ी 60 रुपये किलो हो गया है।

लालू यादव बोले, ये अफवाह फैलाकर सत्ता में आए

लालू यादव ने कहा कि लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम सब आज इस मुकाम पर आए हैं। पटना, बेंगलुरु और अब मुंबई पहुंचे हैं। इन बैठकों से संगठन का एक स्वरूप बना है। इस बारे में पढ़ करके आपको सुनाया गया। आप सबको याद होगा कि कितना झूठ बोलकर और कितनी अफवाह फैलाकर इस सत्ता में लोग आए थे।

चंद्रयान को लेकर कही अपनी बात

लालू यादव ने चंद्रयान को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि चंद्रयान को लेकर काफी जय-जयकार हो रही है। सफलता पर हम सभी को गर्व है। मगर, वैज्ञानिकों से अपील कर रहे कि मोदी जी को सूर्यलोक पहुंचा दें। इसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। देश में विपक्ष का कोई भी ऐसा नेता नहीं बचा है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना नहीं करना पड़ा हो। लालू की इन बातों पर भी ठहाके लगे।

लालू यादव ने कहा अपना नुकसान करके भी हम I.N.D.I.A को जिताएंगे

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम I.N.D.I.A को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button