Kedarnath Dham: केदारनाथ में एमआई-17 से नदी में गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर, थारू कैंप के पास हुआ हादसा, लोगों ने रिकॉर्ड किया वीडियो
Kedarnath Dham: केदारनाथ से सेना का खराब केस्ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया। हेलीकॉप्टर का मलबा जगह-जगह बिखर गया है।
Kedarnath Dham: एमआई 17 का बिगड़ने लगा था बैलेंस, रेस्क्यू टीम कर रही स्थिति का मुआयना
गत 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज सुबह क्रैश हो गया। Kedarnath Dham हेली को ठीक करने के उद्देश्य से वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। Kedarnath Dham खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया। बताया जा रहा हे कि ये हादसा थारू कैंप के पास हुआ। हेलिकॉप्टर का मलबा जगह जगह बिखरा पड़ा है।
आपको बता दें कि केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा। दरअसल, कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। Kedarnath Dham तभी थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया। Kedarnath Dham इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी।
एमआई 17 का बिगड़ने लगा था बैलेंस Kedarnath Dham
दरअसल, कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। तभी वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया। जिसका एक और वीडियो सामने आया है। #kedarnath pic.twitter.com/ELCyXLcnDy
— bhUpi PnWr (@askbhupi) August 31, 2024
पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। Kedarnath Dham थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।
रेस्क्यू टीम कर रही स्थिति का मुआयना Kedarnath Dham
हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए। वहीं केदारनाथ यात्रा के अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग में एक बार फिर रौनक लौटनी शुरू हो गई है। Kedarnath Dham जहां यात्री हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं, वहीं शुक्रवार को सोनप्रयाग से 2000 तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। यात्री बाबा के जयकारे एवं उत्साह के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
निजी हेलीकॉप्टर था
आपको बता दें कि यह एक निजी हेलीकॉप्टर था। और पहले यात्रियों को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता था। बता दें कि भारी बारिश के कारण हिमालय मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग को हुए व्यापक नुकसान के कारण 31 जुलाई से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इस वर्ष चारधाम यात्रा 10 मई को तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी। बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुले थे। अब तक 33 लाख से अधिक तीर्थयात्री हिमालयी मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com