भारत

Kedarnath Cloudburst: केदारनाथ में आफत की बारिश, बादल फटने से कई पैदल मार्ग ध्वस्त, आवाजाही सुचारू करने में लगेगा एक हफ्ते का समय

Kedarnath Cloudburst: उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीम बली और लिंचोली के बीच बादल फटने से मलबा आ गया। इससे 200 से ज्यादा तीर्थयात्री पैदल मार्ग में फंसे गए थे।

Kedarnath Cloudburst: पहाड़ाें पर हो रही लगातार बारिश, केदारनाथ में पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए जुटे मजदूर

उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीम बली और लिंचोली के बीच बादल फटने से मलबा आ गया। इससे 200 से ज्यादा तीर्थयात्री पैदल मार्ग में फंसे गए थे। Kedarnath Cloudburst हरिद्वार के रुड़की के थाना बहादराबाद क्षेत्र के भारापुर गांव में भारी बारिश से एक मकान गिर गया जिसमें 12 लोग दब गए और मकान के मलबे में दब कर दो बच्चों की मौत हो गई थी।

कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई, जबकि कार सवार न्दो युवक बाल-बाल बच गए। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी के रास्ते पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया। भारापुर के भोरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है, देर शाम बारिश के दौरान बरामदे का लिंटर और दीवार भरभराकर गिर पड़ा। Kedarnath Cloudburst हादसे में दस साल के आस मोहम्मद पुत्र मुजम्मिल व आठ साल की नगमा पुत्री इल्फात की मौत हो गई जबकि मोहब्बत पुत्र अहमद, तहबानो पत्नी मोहब्बत, मानो पत्नी इलताफ, ताहिर, दानिश, मंतसा, सरफराज, फहरा और इमराना घायल हो गए।

पहाड़ाें पर हो रही लगातार बारिश Kedarnath Cloudburst

वहीं पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गौरीकुंड में मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ गया है। सोन प्रयाग में भी नदी का जलस्तर बढ़ा है। बुधवार की रात को हुई अतिवृष्टि से केदारनाथ पैदल मार्ग 13 स्थानों पर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू करने में एक सप्ताह से अधिक तक का समय लग सकता है। अतिवृष्टि से 16 किमी लंबा केदारनाथ पैदल मार्ग 13 स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

Read More:- Weather News: क्या दिल्ली में बादल फटा? राजधानी में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, पहाड़ों पर बारिश से तबाही, यूपी-बिहार में रेड अलर्ट जारी

पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए जुटे मजदूर Kedarnath Cloudburst

हालांकि पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए मजदूर जुट गए हैं, लेकिन जिस तरह से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, उससे मार्ग का फिलहाल खुलना संभव नहीं लग रहा है। बुधवार रात्रि को भीमबली और लिनचोली के बीच अतिवृष्टि केदारनाथ पैदल मार्ग में 13 स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त है। गौरीकुंड से रामबाड़ा के बीच पैदल मार्ग को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। भीमबली, जंगलचट्टी में सबसे ज्यादा मार्ग ध्वस्त हुआ है। जबकि 10 ऐसे स्थान हैंं, जहां पर मार्ग बुरी तरह टूटा है।

Read More:- Cloudburst In Kedarnath: केदारनाथ में बादल फटने से भारी तबाही, गाजियाबाद के चार युवक मंदाकिनी नदी में बहे, पांचवे को खच्चर वाले ने बचाया, बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम

भारी बारिश से पैदल मार्ग को सबसे ज्यादा नुकसान Kedarnath Cloudburst

भारी बारिश के चलते कई बरसाती नालों से भी पैदल मार्ग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े बोल्डर गिरे हुए हैं, जिन्हें हटाने में भी लंबा समय लग सकता है। जंगलचट्टी में 50 मीटर मार्ग वॉश आउट है। जबकि भीमबली में 15 मीटर और अन्य स्थानों में भी पांच से 10 मीटर मार्ग को क्षति पहुंची है। पैदल मार्ग को सुचारू करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू करने में लगेगा समय Kedarnath Cloudburst

केदारनाथ प्रशासन ने बताया कि 60 मजदूरों को मार्ग खोलने में लगा दिया गया है। वह केदारनाथ से पैदल मार्ग को ठीक करते हुए गौरीकुंड की ओर आएंगे। जल्द से जल्द मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू करने के लिए समय लग सकता है। पैदल मार्ग कुबेर गदेरा, टीएफ चट्टी, रामबाड़ा, भीमबली, जंगलचट्टी, चीरबासा सहित 13 स्थानों पर क्षतिग्रस्त है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button