Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। माना जा रहा है कि इस इलाके में दो-तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। मुठभेड़ में अब तक 4 जवान घायल हुए हैं।
Jammu Kashmir Encounter: सेना ने पूरे इलाके को किया सील, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी
Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर जानकरी देते हुए बताया, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अरिगाम, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। ऑपरेशन जारी है”
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और सुरक्षा मौके पर मौजूद हैं। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।” इसी बीच आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए हैं। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं। प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि आतंकी लगातार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी को लेकर घाटी में आतंकियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
#Encounter has started at Adigam Devsar area of #Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 28, 2024
सेना ने पूरे इलाके को किया सील
सेना की ओर से बताया गया है कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकवादियों को जवाब दिया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को भी विशेष रूप से सावधान रहने ओर घटनाक्रम से दूर रहने की सलाह दी गई है।
#WATCH | Kulgam, J&K: Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately and a firefight ensued. Operation is in progress.
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/SSVy8C7mth
— ANI (@ANI) September 28, 2024
जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम किया है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ये युवाओं को चिन्हित कर अपने आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।
Read More: Delhi News: दिल्ली के सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूनतम मज़दूरी दर में किया इजाफा
मुठभेड़ में कई आतंकी हुए ढेर
आपको बताते चलें, हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, इनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं। 15 सितंबर को कठुआ जिले के बानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पहले आतंकी गतिविधियां पुंछ और राजौरी जिलों तक ही सीमित थी। लेकिन, अब ये जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं। चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ में भी आतंकी सक्रिय हैं। आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड, कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com