भारत

Internet Ban: दरभंगा में 30 जुलाई तक बंद की गई इंटरनेट सेवा

दरभंगा के बनौली पंचायत क्षेत्र में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में बुधवार को बवाल हुआ और फिर विवाद गया। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गई। वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Internet Ban: जाने इंटरनेट बंद करने की क्या है वजह

Internet Ban: दरभंगा के बनौली पंचायत क्षेत्र में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में बुधवार को बवाल हुआ। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गई। वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बिहार के दरभंगा में साम्प्रदायिक मामलों को लेकर दरभंगा प्रशासन ने 27 से 30 जुलाई तक सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है।

बता दें कि बीते बुधवार को दरभंगा के बनौली पंचायत क्षेत्र में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करा दि गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाहर से आए लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

Read more: Manipur: जोमी- कुकी संगठन ने पीएम को लिखा पत्र- राष्ट्रपति शासन की मांग, मैतेई समुदाय ने बातचीत न करने का किया आग्रह

बंद की गई सोशल नेटवर्किंग साइट्स

इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण सोशल नेटवर्किंग सेवाएं स्थगित कर दी गई है। दरभंगा में 27 जुलाई के दोपहर 4 बजे से 30 जुलाई के दोपहर 4 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान Facebook, Twitter, WhatsApp, QQ, WeChat, Qzone, Tumblr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snapfish, YouTube (upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr और Other social networking sites meant for mass messaging सेवाएं स्थगित रहेंगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button