भारत

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में कई टीवी, एफएम और न्यूजपेपर्स के लाइसेंस किए रद्द

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 73 टीवी और 24 एफएम चैनल एवं नौ अखबारों के लाइसेंस रद्द कर दिए।

इस बारे में मंत्रालय ने कहा कि इन सभी ने मंत्रालय द्वारा जरिए किए नियमों का उल्लंघन किया है।

राज्सभा में एक प्रश्न के जवाब में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले अब तक 73 टीवी चैनलों के परमिशन  वापस ले लिए गए। एक साल की निर्धारित  अवधि में काम-काज नहीं होने की वजह से जिन टीवी चैनलों के लाइसेंस रद्द किए गए उनमें जस्ट टीवी, खास, महुआ पंजाबी, महुआ तेलुगु, विजन इंटरटेरमेंट इसके साथ ही कई अन्य चैनल भी हैं।

rajyavardhan-singh-rathore

राज्यवर्धन राठौर

इसके साथ ही मंत्रालय ने कुल छह प्राइवेट ब्रॉडकास्टर्स के 24 एफएम चैनलों के लाइसेंस वापस ले लिए है क्योंकि इन्होंने अनुमति के लिए समझौता पत्र के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के जरिए नौ अखबारों के भी रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर 42 प्राइवेट चैनलों और 196 कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों को संचालन की अनुमति दी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button