भारत
देश की पहली फाइटर पायलट बनेंगी भारत की यह तीन बेटियां
आज भारत की तीन बेटियों ने इतिहास रच दिया है। जी हां, भारत की इन तीन बेटियों भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को वायुसेना में बतौर फाइटर पायलट शामिल कर लिया गया है। आज शनिवार सुबह हैदराबाद के हकीमपेट में इनकी पासिंग आउट परेड हुई। इस मौके के स्वंय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पंहुचे।
आपको बता दें, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई महिला पायलट फाइटर प्लेन उड़ाती नजर आएगी।
गौरतलब है कि इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह ऐलान किया गया था कि इन तीनों को फाइटर पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। अब इनकी नियुक्ती के बाद 1 साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में दी जाएगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at