देश की पहली बुलेट ट्रेन जो करेगी समुंद्र के अंदर से सफर तय
देश में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है, लेकिन यदि आपका सपना सिर्फ यही है कि बुलेट ट्रेन के द्धारा आपका सफर जल्दी पूरा होग, तो शायद आप गलत हैं। अब बुलेट ट्रेन से आपको सिर्फ स्पीड ही नही बल्कि स्पीड के साथ-साथ एडवेंचर भी देखने को मिलेगा।
जी हां, हम बात कर रहे हैं देश की पहली ऐसी बुलेट ट्रेन की जो आपको समुंद्र के अंदर की यात्रा कराएगी।
अहमदाबाद-मुंबई के बीच तैयार हो रही रेल लाइन पर बुलेट ट्रेन समुद्र को दौड़ेगी। खबरों के अनुसार 508 किमी लंबे इस रेल कॉरीडोर में करीब 21 किमी की टनल पानी के अंदर बनाई जाएगी। यह टनल ठाणे से विरार के बीच बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम 2018 के अंत तक शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें, मुबंई अहमदाबाद के बीच सफर में लगभग 8 घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन से यह समय कम होकर सिर्फ 3 घंटों में आपको मुबंई से अहमदाबाद पंहुचाएगी।
बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 98,000 करोड़ की लागत आएगी।