Indian Oil corporation: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रागनरायन मूक बधिर स्कूल को उपलब्ध कराया बस, अब छात्रों के आवागमन में होगी सहूलियत
Indian Oil corporation: अलीगढ़ स्थित प्रागनरायन मूक बधिर विद्यालय समिति की ओर से स्कूल परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से विद्यालय समिति को बस उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही परिसर में छात्रों के पानी पीने के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था कराई गई।
Indian Oil corporation: मूक बधिर स्कूल में छात्रों के लिए IOCL ने लगवाया वॉटर प्यूरीफायर, 10 किलोवॉट के सोलर सिस्टम से दूर होगी बिजली की समस्या
अलीगढ़ स्थित प्रागनरायन मूक बधिर विद्यालय समिति की ओर से स्कूल परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। इस दौरान इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से विद्यालय समिति को बस उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही परिसर में छात्रों के पानी पीने के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था कराई गई। साथ ही प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, ऑटोमेटिक सिलाई मशीन वितरण किया गया। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के इस सहयोग का विद्यालय प्रबंधन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय समिति के प्रधानाचार्य रामजी लाल मथुरिया ने बताया कि कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और स्टेट हेड हेमंत राठौड़ समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि हम IOCL के आभारी हैं। जिन्होंने विद्यार्थियों के आवागमन को लेकर बस दिया है। इससे आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। साथ ही वाटर प्यूरीफायर सहित बड़ा वॉटर कूलर, दो प्रोजेक्टर, 10 कंप्यूटर, 10 आटोमेटिक सिलाई मशीन, और 10 किलोवॉट का सोलर सिस्टम स्थापित कराया है। इससे विद्यालय में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
प्रिंसिपल ने जताया आभार
प्रिंसिपल ने कहा कि IOCL ने श्रवण दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए और पढ़ाई लिखाई व ट्रेनिंग के लिए नई टेक्नोलॉजी को उपलब्ध कराकर एक पुनीत कार्य किया है। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। माही, खुशी, प्रिया, हिना ने स्वागत गीत स्वागत करते हैं आज तुम्हारा पेश कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं अली अवरार, अभिषेक, शिव कुमार, अरहम व आदिल ने संकेत गीत प्रस्तुत किया।
छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इसके साथ ही तबस्सुम, दिव्या, नेहा, साक्षी, भूमिका, हिना, अयान, अभिक, अनिकेत, ईशी, दक्ष, ज्योति, हर्ष की प्रस्तुति से पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आपको बता दें कि इस विद्यालय की स्थापना 1967 में की गई थी। जिसके संस्थापक अलीगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी व एडवोकेट तोता राम थे। उस दौरान विद्यालय में पांच दिव्यांग छात्र मौजूद थे।
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त
इसके बाद प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति और प्राग ऑयल मिल्स के संस्थापक शिव नरायन अग्रवाल ने विद्यालय के संचालन में सहयोग किया। उन्होंने अपने पिता के नाम पर विद्यालय में पंजीकरण कराया। आपको बता दें कि इस स्कूल को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सहायता प्राप्त और उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग और शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। 2022 में इस संस्था को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
छात्रों को पढ़ाई के साथ दिया जाता प्रशिक्षण
इसके साथ ही प्रधानाचार्य को 1999 में प्रदेश अवार्ड और 2001 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस संस्था में श्रवण दिव्यांग छात्र छात्राओं को कुल 11 साल में 11 ग्रेडों में क्लास 8 तक की शिक्षा दी जाती है। साथ ही कंप्यूटर, सिलाई कढ़ाई और बुक बाइंडिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामजी लाल मथुरिया के अलावा सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीण नरायन अग्रवाल समेत छात्र छात्राओं व समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com