भारत

दुनिया के सबसे ज्यादा टाइगर भारत में है, 2022 तक दोगुनी हो जाएंगी जनसंख्या

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने संरक्षण और देखभाल के कारण बाघों की बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर की है।

विश्व बाघ दिवस के मौके पर वॉक फॉर टाइगर के अभियान के दौरान अनिल माधव दवे ने कहा है अगर इसी तरह बाघों का संरक्षण और देखभाल होती रही तो साल 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ताजा आकलन के मुताबिक देश में कुल प्रमुख 17 राज्यों में मौजूद 49 अभ्यारण्यों में 2226 बाघ मौजूद हैं।

tiger8

टाइगर

दवे ने कहा कि हाल ही में सेंट पीटर्सबर्ग में दुनिया के टाइगर रेंज देशों ने यह तय किया था कि अगले छह वर्षो में बाघों की संख्या दोगुना की जाएगी।

इसके साथ ही दवे ने दुनियाभर के पर्यटकों से अपील ही है कि वह टाइगर देखने के लिए भारत आए। दुनिया में टाइगरों के संख्या में भारत में सबसे ज्यादा टाइगर हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button