भारतलेटेस्ट

IND-PAK Tension:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले हम परमाणु हथियारों की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। जहां उन्होंने सेना के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बातचीत की

IND-PAK Tension:ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई, सेना पर गर्व है, जवानों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ

IND-PAK Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री श्रीनगर पहुंचे हैं। उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं। उन्होंने सेना के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। रक्षा मंत्री घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कॉर्प्स के मुख्यालय पहुंचे हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह राजनाथ सिंह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है

Rajnath Singh reaches Srinagar to interact with troops – Rising Kashmir

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इस विषम परिस्थिति में आप सबके बीच आकर आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं। रक्षा मंत्री के साथ-साथ मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई है। पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Read More-Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर दर्ज हुई एफआईआर, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा, मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया। आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा। आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं। लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button