Income Tax Raid : हैदराबाद में आयकर विभाग ने की 15 ठिकानों पर छापेमारी, और जानकारी के लिए यहां पढ़िए
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयकर विभाग की छापेमारी 15 स्थानों पर चल रही है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर का आएगा।
Income Tax Raid : तेलंगाना की मंत्री सबिता रेड्डी के रिश्तेदारों के यहां तलाशी जारी, चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयकर विभाग की छापेमारी 15 स्थानों पर चल रही है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर का आएगा।
आयकर विभाग का छापा –
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी एजेंसी एएनआई के द्वारा की जा रही है। समाचार एजेंसी ने बताया है कि ये आयकर विभाग हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी का कार्य कर रहा है। इस दौरान हैदराबाद के 15 स्थानों पर छापेमारी की गई है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे कहा जा रहा है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव की वोटिंग होनी है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर तक आ जाएगा।
#WATCH | Income-tax department is conducting raids at various locations in Hyderabad. 15 locations are covered in the ongoing raids pic.twitter.com/mQa6E7wxTl
— ANI (@ANI) November 13, 2023
read more ; Kerala Accident : केरल के त्रिशूर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल
तेलंगाना मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के घर छापेमारी –
तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। मगर इस वोटिंग से पहले राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स की लगातार छापेमारी चल रही है। आज सोमवार 13 नवंबर को राजधानी हैदराबाद में अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में कुल मिलाकर 14 लोकेशन पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। आयकर विभाग के अधिकारी ने तेलंगाना मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रहे हैं। इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स के घर पर भी पहुंची है। प्रदीप तेलंगाना मंत्री सविता इंद्रा का करीबी रिश्तेदार है,और सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि टीम ने रेड्डी के अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की भी तलाशी ले रही है। इसके साथ ही हैदराबाद में एक प्रमुख फार्मा कंपनी पर भी छापेमारी हुई है। साथ ही शहर भर में 15 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों के जरिए फार्मा कंपनी के मालिक के घर और स्टाफ के दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। कोटला नरेंद्र रेड्डी के यहां छापेमारी हो रही है, जो डॉक्टर रेड्डीज लैब में मार्केटिंग का काम करते थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com