भारत

IAS Officer Atal Dulloo: पलायन के बाद पहली बार कश्मीरी पंडित होगा यहां का मुख्य सचिव, जानें कौन हैं वो आईएएस ऑफिसर

अटल डु्ल्लू वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है।

IAS Officer Atal Dulloo: अटल डुल्लू कई पदों पर कर चुके हैं काम, MGMUT कैडर के अधिकारी


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने अटल डुल्लू को वापस जम्मू-कश्मीर कैडर में भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
IAS Officer Atal Dulloo: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर अटल दुल्लू को समय से पहले जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर के प्रभारी एके मेहता इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अटल डुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।

कई पदों पर कर चुके हैं काम

अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले अटल डुल्लू विभिन्न पदों पर जम्मू-कश्मीर की सेवा कर चुके हैं।

MGMUT कैडर के अधिकारी

अटल डुल्लू पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर, अब एजीएमयूटी कैडर से हैं।

बॉर्डर मैनेजमेंट विभाग में

अटल डु्ल्लू वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। उन्हें वापस जम्मू-कशमीर भेज दिया गया है।

कश्मीर में ही जन्में

डुल्लू का जन्म 24 अक्टूबर, 1966 को घाटी में हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक हैं।

सबसे सीनियर लीडर

अटल डुल्लू का जन्म 24 अक्टूबर 1966 को जम्मू-कश्मीर की घाटी में हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर के सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button