भारत

Hindi News Today: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे वायनाड का दौरा

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया है।

Hindi News Today: गोवा को कर्नाटक से जोडऩे वाली काली नदी पर बना पुल ढहा, नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित


Hindi News Today: समाजवादी पार्टी संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध करेगी। इससे पहले कांग्रेस और एआईएमआईएम ने भी विधेयक का विरोध किया है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कई सांसद पहले ही अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में आज भी लोकसभा में मुस्लिम सांसद विधेयक का विरोध कर सकते हैं।

महिला रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास का किया एलान

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया है। फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से वह फाइनल मैच खेलने से चूकीं।

विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए किया दावा

विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है। साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले विनेश को वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी।

पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे वायनाड का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे और आपदा प्रभावितों से मिलेंगे। एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से कन्नूर पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे जहां फिलहाल 10000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।

गोरखपुर-वाराणसी में हुई झमाझम बारिश

यूपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली है। सावन के महीने में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। आज यूपी के पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं तो पूर्वी यूपी में भारी बरसात के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किए हैं।

प्रभास ने दिया दो करोड़ रुपये का दान

इस बीच, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने बुधवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित जिले में पुनर्वास प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दो करोड़ रुपये का दान दिया।

भारत में घुसने के फिराक में सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने भारत में घुसने की कोशिश की लेकिन बॉर्डर सील होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया । एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कंटीले तारों के पार इकट्ठा हुए लोग अंदर आने देने की गुहार लगा रहे थे।

चार वर्षों में सभी लोकोमोटिव में लगा दी जाएगी कवच प्रणाली

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने स्वदेशी तकनीक एवं संसाधनों से कवच का विकास किया है। इसके 4.0 वर्जन को इसी साल 17 जुलाई को पूरा किया गया है। यह जंगल पहाड़ और पानी सभी तरह की भौगोलिक स्थितियों में प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षों में ही देश के सारी ट्रेनों में कवच प्रणाली लगा दी जाएगी।

Read More: Bangladesh Violence: यूनुस प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार, पूर्व पीएम खालिदा जिया हुईं रिहा

बिहार के बाद कर्नाटक में गिर गया पुल

उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार में काली नदी पर बना 41 साल पुराना पुल बुधवार को सुबह करीब 2: 00 बजे ढह गया। इस पुल के ढहने की वजह से गोवा को इस पड़ोसी राज्य से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। यह घटना तब घटित हुआ जब एक ट्रक पुल से गुजर रहा था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button