भारत

Hindi News Today: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक ने की न्याय की मांग, UP में कांग्रेस को मिली महज 17 सीटें

दिल्ली में ठंड अब विदाई की ओर है। इसीलिए मंगलवार के मुकाबले बुधवार को आंशिक गिरावट के बावजूद न्यूनतम और अधिकातम तापमान सामान्य के करीब रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन के समय धूप खिली रहेगी।

Hindi News Today: दिल्ली विधानसभा में गूंजा अवैध स्पा सेंटरों का मुद्दा, सपा-कांग्रेस की डील डन


Table of Contents

Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत जिले के तापी काकरापार में 22,500 करोड़ की लागत से बने 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये देश के प्रथम स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र होंगे। इस दौरान वह मेहसाणा व नवसारी में 22,850 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजना 2025-26 तक रहेगी जारी

केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को 2025-26 तक जारी रखने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

UP में कांग्रेस को मिली महज 17 सीटें

देश को उत्तर प्रदेश से चार प्रधानमंत्री देने वाली कांग्रेस को प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में 17 “सीटों” से संतोष करना पड़ा है। बुधवार को कांग्रेस व सपा के बीच प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर आखिरकार पूर्णविराम लग गया। सपा ने प्रदेश की 63 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है।

सपा-कांग्रेस की डील डन

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। यह सीट सपा के खाते में गई हैं। यहां से सपा गुर्जर प्रत्याशी पर दाव लगा सकती है।

लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर के दौरे में चुनाव आयोग संतुष्ट हुआ तो लोकसभा के साथ ही वहां विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। आयोग ने फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले हफ्ते में राज्य की चुनावी तैयारियों को जांचने का कार्यक्रम बनाया है।

CAPF और असम राइफल्स में होगी भर्ती

केंद्र सरकार ने बेहतर पदोन्नति के अवसर, कर्मियों की नई भर्ती और विभिन्न आंतरिक सुरक्षा कार्यों के लिए गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

दिल्ली विधानसभा में गूंजा अवैध स्पा सेंटरों का मुद्दा

बजट सत्र के छठे दिन नियम संख्या 280 (विशेष उल्लेख) के तहत विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं भी उठाईं। करोल बाग से आप विधायक विशेष रवि ने करोल बाग और पहाडगंज में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों का मुददा उठाया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक ने की न्याय की मांग

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने अपने पुत्र की हत्या को लेकर बुधवार को सदन में न्याय मांगा। जब वह अपनी बात कह रहे थे तब पूरा सदन उन्हें मौन रहकर सुन रहा था। पीड़ा बताते समय ईश्वर साहू का गला रुंध गया।

विपक्ष पर बरसे सुशील मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे सहित सभी बड़े दलों के नेता अपने बेटे या स्वजन को आगे बढ़ाने और संपत्ति बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

मणिपुर में 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या में गिरावट

मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है। एक अधिकारी ने बताया कि करीब पांच हजार छात्रों की संख्या में गिरावट आई है, 31 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य के 120 केंद्रों पर काउंसिल आफ हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीओएचएसईएम) में 36 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।

कृषि मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए किया आमंत्रित

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलित किसानों के साथ केंद्र सरकार हर संभव वार्ता के लिए तैयार है। वह किसानों के हित में इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान चाहती है। अभी तक चार दौर की वार्ता के बावजूद आंदोलन पर अड़े किसानों को केंद्र ने पांचवे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और साथ ही शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर शिक्षकों की भर्ती में दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती घोटाला भाजपा की आरक्षण विरोधी मानसिकता का प्रमाण है।

Read More: Hindi News Today: PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, दिल्ली में अगले दो दिन में चार डिग्री तक गिरेगा पारा

ग्रीस के प्रधानमंत्री ने की भारत की तारीफ

कूटनीतिक विमर्श का वैश्विक मंच बन चुके रायसीना डॉयलाग के नौंवे सत्र की शुरुआत ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर की।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button