Hindi News Today: घर से निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा, उज्जैन में बंद कमरे में मिले भाई-बहन के शव, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें
Hindi News Today: मुख्तार अंसारी का शव भारी पुलिस बल के साथ रात 1:15 बजे पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के आवास पर पहुंचा। शव आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थक जुट गए। शहर के कालीबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही थी।
Hindi News Today: Uttarakhand के कोटद्वार में डंपर की चपेट में आने से तीन की दर्दनाक मौत
मुख्तार अंसारी का शव भारी पुलिस बल के साथ रात 1:15 बजे पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के आवास पर पहुंचा। शव आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थक जुट गए। शहर के कालीबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही थी। मुख्तार की कब्र पिता व मां की कब्र के समीप खोदी गई है। सुरक्षा के लिहाज से कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रही। मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा। आज उनका शव दफना दिया जाएगा। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया है। 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा।
उज्जैन में बंद कमरे में मिले भाई-बहन के शव
उज्जैन के केडी गेट स्थित सैफी बाखल के एक घर में भाई-बहन के शव मिले हैं। सबसे पहले शवों को उनकी मां ने देखा और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों के हाथों पर धारदार वस्तु से कट के निशान मिले हैं और सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवक की आंखों के उपचार नहीं करवाने की बात लिखी है। जहरीला पदार्थ की डिब्बी भी मिली है। दोनों के पिता सालों से कुवैत में रहकर व्यापार करते हैं। मां नमाज के लिए जाने लगी तो उसने पुत्र व पुत्री अचेत अवस्था में पड़े दिखाई दिए। पुलिस व फारेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुटी है। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है।
Uttarakhand के कोटद्वार में डंपर की चपेट में आने से तीन की दर्दनाक मौत
Accident in Uttarakhand: कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड पर डंपर की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। मृतक श्रमिक काशीपुर के बताए जा रहे हैं। घटनाक्रम के अनुसार बीईएल रोड पर फैक्ट्री गेट के समीप सीमेंट से लदा एक डंपर खराब हो गया। सीमेंट से लदे एक दूसरे डंपर से खराब डंपर को खींचने की कोशिश करने लगे। मौके पर दोनों डंपरों के स्वामी काशीपुर निवासी सोहन सिंह व लखविंदर सिंह के साथ ही डंपर चालक अशोक भी मौजुद था। जिस वक्त खराब डंपर को खींचने की कोशिश की जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बजरी से भरे एक डंपर ने खराब डंपर के पीछे टक्कर मार दी। जिससे खराब डंपर के आगे खड़े अशोक, लखविंदर व सोहन की दोनों डंपरों के बीच कुचलने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव मय टीम मौके पर पहुंच गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर को क़ब्ज़े में ले लिया गया है। बताया कि डंपर चालक फरार है।
पहली बार दिल्ली में जनसंघ ने मारा सिक्सर, 7 में से 6 सीटों पर किया था कब्जा
चौथा लोकसभा चुनाव दिल्ली के चुनावी इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। जनसंघ ने पहली बार राजधानी में सिक्सर मारा। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पार्टी ने सात में छह संसदीय क्षेत्रों पर कब्जा किया। वहीं, कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के खाते में महज एक सीट आई ,उसमें भी जीत का अंतर कम था। दिलचस्प यह कि इसी चुनाव से मौजूदा सांसदों के हारने का सिलसिला भी शुरू हुआ। इस चुनाव में कांग्रेस के तीन सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस नेता नवल प्रभाकर चौथी बार संसद नहीं पहुंच सके। वहीं, नई दिल्ली क्षेत्र से मीर चंद खन्ना व चांदनी चौक क्षेत्र से श्याम नाथ की भी चुनाव में हार हुई। कांग्रेस की लाज दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्मप्रकाश नेे रखी। वह लगातार दूसरी बार सांसद बने। पहली बार सदर से और दूसरी बार बाहरी दिल्ली से।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
Lok Sabha Election: गाजियाबाद से बसपा का पंजाबी कार्ड
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने पहली बार पंजाबी कार्ड चला है। युवी उद्यमी अंशय कालरा को टिकट दिया गया है। आरडीसी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बसपा का गठबंधन जनता के साथ है। सर्व समाज को बसपा सम्मान दे रही है। पश्चिम में त्यागी, ब्राह्मण, मुस्लिम, पंजाबी, पिछड़ों को टिकट देकर बसपा ने यह साबित भी कर दिया। इस बार बसपा ने ऐसे समाज और वर्ग को चुनाव लड़ने का मौका दिया है, जिनको दूसरे दलों ने केवल अपना वोट बैंक समझा और उनको कभी राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया। राईन ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन बसपा की सबसे बड़ी भूल थी। इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल राजकुमार गौतम, जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम, जिलाध्यक्ष दयाराम सैन, कुलदीप कुमार, तिलक चौधरी मौजूद रहे। कौशांबी निवासी अंशय कालरा ने कहा कि उनके दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन समेत कई व्यवसाय हैं। उनकी राजनीति की शुरूआत इस बार गाजियाबाद से ही हो रही है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया। गाजियाबाद में व्यवसाय को बढ़ावा देना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com