Hindi News Today: सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत पर आज सुनाएगा फैसला, आईफोन ने लॉन्च किया अपना 16वां सीरिज
दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी कोच होंगे।
Hindi News Today: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सामने आई नई जानकारी, छठ-दीवाली में चलेगी दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें
Hindi News Today: कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम हुई है। अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के कुछ भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं। ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि एक ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो लेकिन उन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गया।
सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज सुनाएगा फैसला
Delhi Excise Policy Scam Case में सुप्रीम कोर्ट आज मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुना सकता है। अगर Supreme Court से केजरीवाल को जमानत मिलती है तो दिल्ली में ठप पड़े कामकाज में तेजी आएगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मनोबल बढ़ेगा। ऐसे में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें आज सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर रहेंगी।
शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सामने आई नई जानकारी
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नई जानकड़ी सामने आई है। बिहार सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन की नीति को अंतिम रूप देने जा रही है। शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट पर अब नए माध्यमिक शिक्षा निदेशक और नए प्राथमिक शिक्षा निदेशक हस्ताक्षर करेंगे।
छठ-दीवाली में चलेगी दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें
दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी कोच होंगे। मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
आईफोन ने लॉन्च किया अपना 16वां सीरिज
आईफोन 16 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कुल चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max लाए गए हैं। नए आईफोन को इस बार 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। टॉप एंड मॉडल की कीमत 184900 रुपये तक जाती है। नए आईफोन पर कंपनी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
Read More: Chhattisgarh Breaking News: मजार के नाम पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण, भारी पुलिस बल की रही तैनाती
14 सितंबर से आरआरबी एनटीपीसी भर्ती आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू
आरआरबी की ओर से एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी जो 13 अक्टूबर 2024 रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती की अधिक डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com