भारत

Hindi News Today: वित्त मंत्री भाषण से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, बजट 2024 में इन चीजों पर है फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Hindi News Today: मुंबई के नौसेना डाकयार्ड पर बड़ा हादसा हादसा, दिल्ली-NCR में आज फिर बरसेंगे बादल


Hindi News Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM nirmala sitharaman) आज लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं। बजट भाषण में होने वाले एलान का सीधा असर शेयर बाजार पर भी पड़ता नजर आएगा। सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार चढ़ने या गिरने के रूप में इसका असर नजर आएगा।

बजट भाषण से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना 7वां बजट पेश करेंगी। बजट भाषण 11 बजे शुरू होगा। हालांकि, इससे पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बजट भाषण में आज कई ऐसे बड़े एलान हो सकते हैं, जिनका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ता नजर आएगा। सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार चढ़ या गिर सकता है।

बजट 2024 में इन चीजों पर है फोकस

बजट 2024 में रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों का फोकस रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनसे जुड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। पिछले कुछ समय में सोलर स्टॉक ने भी दमदार रिटर्न दिया है। इस सेक्टर के शेयरों पर भी नजर रहेगी।

IMD ने उत्तराखंड के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मानसून आने के बाद भी दिल्ली में बारिश कम देखने को मिली है लेकिन सावन में दिल्लीवासी को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इस सावन बारिश दिल्ली पर मेहरबान रहेगी। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं IMD ने उत्तराखंड में बारिश के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मुंबई के नौसेना डाकयार्ड पर बड़ा हादसा हादसा

मुंबई के नौसेना डाकयार्ड पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां मरम्मत के दौरान रविवार को नौसेना के बहुउद्देश्यीय युद्धपोत आइएनएस ब्रह्मपुत्र पर आग लग गई। नौसेना डाकयार्ड मुंबई और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की सहायता से सोमवार की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा, आग लगने के बाद हुए नुकसान के आकलन के लिए जांच का आदेश दिया गया है।

जानिए कहां रेड और ऑरेंज अलर्ट?

IMD के अनुसार, 22 से 24 जुलाई के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 25 और 26 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य और ओडिशा में भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Read More: ITR filing : 31 जुलाई के बाद भी भर सकेगें इनकम टैक्स, जानिए ये सुविधा किन्हें मिलेगी?

बछलौता अंडरपास पर पेट्रोल के टैंकर में लगी भीषण आग

हापुड़ में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। बछलौता अंडरपास पर नॉन पार्किंग में एक ट्रॉली खड़ी थी। उससे पेट्रोल का टैंकर टकरा गया। इससे पेट्रोल के टैंकर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोग झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। यहां से दोनों को इलाज के लिए मेरठ के अस्पताल रेफर किया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button