भारत

Hindi News Today: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस, पीएम मोदी आज मना रहे अपना 75वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 17 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी।

Hindi News Today: पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की आज से होगी नीलामी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ‘यात्री सेवा दिवस’ की तैयारी


Hindi News Today: भाजपा ने नेपाल में हुई हालिया अराजकता को जीवंत लोकतंत्र बताने पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी के बयान को दुस्साहसी करार देते हुए कहा कि उनके इस बयान से कोई आश्चर्य नहीं होता क्योंकि कुरैशी के ही कार्यकाल में भारत के चुनाव आयोग ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से जुड़े एक संगठन से एक समझौते पर दस्तखत किए थे।

पीएम मोदी आज मना रहे अपना 75वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो जाएंगे । 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और अब 2014 के बाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इस अवसर पर नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की आज से होगी नीलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 17 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इस बार नीलामी में पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं। उपहारों का आधार मूल्य 1700 से 1.03 करोड़ तक है।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। वहीं यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों को उनके मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।

रूस ने यूक्रेन पर किया भीषण हमला दागे 100 से अधिक ड्रोन

रूसी सेना ने मंगलवार को यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बड़े हमले किए। रूसी सैनिकों ने 100 से अधिक ड्रोन और लगभग 150 ग्लाइड बम दागे। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3500 से अधिक ड्रोन 2500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें यूक्रेन के अंदर दागी हैं। जेलेंस्की ने यूरोपीय एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत जताई।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ‘यात्री सेवा दिवस’ की तैयारी

देश भर के ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स पर 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इस दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। यहां झारखंड के रीति-रिवाजों, परंपराओं और मान्यताओं का अनुभव यात्रियों को कराया जाएगा। इसके अलावा, दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को करियर ओरिएंटेशन के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

Read More: PM Modi Birthday: 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस मौके पर इन राज्यों को मिलेगी बड़ी सौगात

वाराणसी में वकीलों ने दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

वाराणसी में वकीलों ने एक दारोगा और कुछ सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना के बाद दारोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह विवाद एक पुराने केस से जुड़ा है, जिसमें दारोगा पर एक वकील के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button