भारत

Hindi News Today: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग आज, शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा- चार छात्रों की मौत, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Hindi News Today: देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होने हैं। दिल्ली-NCR के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली-NCR में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

Hindi News Today: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, ICU में थे भर्ती

राज्यसभा में आज 3 राज्यों की 15 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग (Rajya Sabha Elections 2024) होगी। इनमें से यूपी की 10 सीटों में एक एक्स्ट्रा कैंडिडेट उतारकर बीजेपी ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 56 में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है। अब यूपी, हिमाचल और कर्नाटक में मुकाबला कड़ा हो गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी विधायकों के क्रॉस वोटिंग किए जाने की पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि BJP को राष्ट्रीय लोकदल से अतिरिक्त वोट मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार उतारकर बीजेपी ने Samajwadi Party की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, वरिष्ठ नेता अमरपाल मौर्य, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद) सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को मैदान में उतारा है।

पार्टी के आठवें उम्मीदवार सपा के पूर्व सदस्य संजय सेठ हैं। बीजेपी के 7 और सपा के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत सकते थे, लेकिन बीजेपी ने अपना 8वें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारकर दांव बढ़ा दिया है। बीजेपी को अपने 8वें उम्मीदवार को जिताने के लिए 19 वोटों की जरूरत होगी तो वहीं सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए 1 वोट की जरूरत है।

पढें आज की अन्य बड़ी खबरें…

दिल्ली-NCR में बारिश

देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात थोड़ी ठंड महसूस होती है। हालांकि, दोपहर में धूप की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। इसी बीच मंगलवार की सुबह Delhi-NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं, कुछ जगहों पर अभी भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में आज बारिश की उम्मीद है।

Read More:- Kareena Kapoor Khan: वांतारा प्रोजेक्ट को करीना ने बताया सराहनीय, बयां की ‘टार्जन’ की कहानी, अनंत अंबानी की भी करी तारीफ

LNJP अस्पताल में लगी भीषण आग

Delhi के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना सोमवार देर रात की है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आपातकालीन ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे। सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय था। इसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था। मंगलवार सुबह उन्हें आईसीयू ICU में ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है।

जल्द रिलीज होगी ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’

नीरज पांडे द्वारा बनाई गई स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ Special Ops भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज के के मेनन द्वारा अभिनीत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के जीवन की कहानी पर आधारित है। उन्हें एक कुख्यात आतंकवादी का पता लगाने का काम सौंपा गया है और वह आतंकवादी को पकड़ने वाली टीम के लीडर हैं। पहले भाग को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसकी सफलता के बाद अब ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ रिलीज के लिए तैयार है। वहीं अब सीरीज के निर्देशक नीरज पांडे ने ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ पर अपडेट साझा किया। शूटिंग पूरी हो गई है। बुडापेस्ट से लेकर तुर्की तक जॉर्जिया और तीन अन्य स्थानों पर इसे पूरी दुनिया में शूट किया गया है। यह सीरीज पहले भाग से ज्यादा बड़ी होगी और उम्मीद है कि यह उससे बेहतर भी होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

शाहजहांपुर में 4 छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा Accident in Shahjahanpur हो गया। थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह छात्र घायल हुए हैं। सभी छात्र कांट के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

लखनऊ कोर्ट का अहम आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट Allahabad High Court की लखनऊ पीठ ने एक अहम आदेश में कहा कि बिना आधार कार्ड और मोबाइल फोन वालों को भी वृद्धावस्था पेंशन दें। बैंक खाता रिकॉर्ड से सत्यापन के बाद पात्रता सही मिलने पर पेंशन का भुगतान किया जाए। मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति एआर मसूदी की खंडपीठ ने यह आदेश उन्नाव की मोहाना और अन्य वृद्ध लोगों की पिछले साल दायर जनहित याचिका पर दिया। कोर्ट ने याचियों से कहा कि वे 29 फरवरी को उन्नाव के जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष अपनी बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेजों के साथ पेश हों, जिससे पता चले कि कथित रूप से पेंशन रोकने से पहले उन्हें पेंशन मिल रही थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button