दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी: Hindi News Today
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अयोध्या आएंगे। वह सुबह पौने 11 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से मंत्रिमंडल के साथ रामलला का दर्शन करने जाएंगे।
Hindi News Today:आज रामलला के आगे नतमस्तक होगी धामी सरकार, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
Hindi News Today:पीएम मोदी आज आर्टिकल 370 हटने के बाद चार साल में जम्मू-कश्मीर में हुए बदलाव की तस्वीर पूरी दुनिया के सामने रखेंगे। साथ ही विकसित, सुरक्षित, शांत व समृद्ध प्रदेश की अगले पांच वर्ष के विकास की रूपरेखा भी पेश करेंगे।
आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने जम्मू दौरे के दौरान मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह विकसित सुरक्षित शांत व समृद्ध प्रदेश की अगले पांच वर्ष के विकास की रूपरेखा भी पेश करेंगे।
देश के कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। IMD ने अनुमान जताया है कि 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। इसके अलावा 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी हुई। इसके चलते ठंड ने दोबारा से करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आने वाले एक दो दिन में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी आशंका है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आज रामलला के आगे नतमस्तक होगी धामी सरकार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अयोध्या आएंगे। वह सुबह पौने 11 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से मंत्रिमंडल के साथ रामलला का दर्शन करने जाएंगे।
प्रियंका गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की तबियत खराब होने के कारण उन्हें नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने अपनी बीमारी के कारण 16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग नहीं लेने पर पर निराशा व्यक्त की थी।
पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 20 फरवरी के लिए पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं।
आतंकियों ने कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को घाटी छोड़ने की दी धमकी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से 24 घंटे पूर्व आतंकियों ने गीदड़ भभकी देते हुए दहशत फैलाने का षड्यंत्र रचा। कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को आतंकियों ने कश्मीर छोड़ने का फरमान सुनाया है। वहीं, धमकी के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हैं।
शंभू बार्डर पर शांति कायम
एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन आठवें दिन में प्रवेश कर गया है। बीते दो दिनों से शंभू बार्डर पर शांति कायम है। अब तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच चार बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। रास्ता बंद होने की वजह से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
गुजरात में कांग्रेस अपने विधायकों का विशवास खोने के साथ विधानसभा में नेता विपक्ष का कार्यालय भी खो चुकी है। भाजपा के निशाने पर अभी कुछ और कांग्रेस विधायक हैं। अटकलें हैं कि कांग्रेस के कुछ पूर्व अध्यक्ष भी पाला बदल सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com