भारत

Hindi News Today: बिहार में बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, वहीं राजस्‍थान में लू बरपा रही कहर

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को परिचालन चुनौतियों के कारण गुरुवार को अपनी सात प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद कर दीं। अभी हाल ही में चालक दल के सदस्यों के सामूहिक अवकाश से लौटने के बाद परिचालन को स्थिर करने के प्रयासों के तहत रद्दीकरण पूर्व नियोजित था।

Hindi News Today: एअर इंडिया एक्सप्रेस की 7 प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद, पूर्वोत्तर राज्यों में आरएसएस बढ़ा रही सक्रियता


Hindi News Today: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज यानी शुक्रवार से अधि‍कतम तापमान फिर से बढ़ना शुरु होगा। बीते दिन यहां न्‍यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा जो आज बढ़कर 42 डिग्री होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में पारा एक बार फिर 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

राजस्‍थान में लू बरपा रही कहर

आईएमडी के अनुसार, इस समय राजस्‍थान भीषण लू की चपेट में हैं। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन बाड़मेर देश का सबसे गर्म स्‍थान रहा, यहां पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया। गुजरात के कुछ हिस्‍सों में भी भीषण लू का रेड अलर्ट जारी है तो वहीं शेष भाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

बिहार में आज बारिश की सभांवना है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश की राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, प्रदेश के उत्तरी इलाके के अधिसंख्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

तमिलनाडु में जयललिता के खाली स्थान को भर रही भाजपा

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद राज्य की राजनीति में रिक्त हुए स्थान को भर रही है। जयललिता का हिंदुत्व के प्रति बेहतर रुझान था। आइपीएस अधिकारी से राजनीतिज्ञ बने अन्नामलाई ने यह बात कही और बोले कि न्होंने कहा पीएम मोदी में लोगों का भाजपा में विश्वास बढ़ा है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे अगरतला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे के लिए गुरुवार को पांच दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा संघ मुख्यालय सेवाधाम अगरतला पहुंचे हैं। 18 मई से शुरू हुए 20 दिवसीय शिविर में सात पूर्वोत्तर राज्यों के 152 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। आने वाले महीनों में देश भर में ऐसे 14 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की 7 प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद

एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने गुरुवार को परिचालन चुनौतियों के कारण गुरुवार को अपनी सात प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद कर दीं। अभी हाल ही में चालक दल के सदस्यों के सामूहिक अवकाश से लौटने के बाद परिचालन को स्थिर करने के प्रयासों के तहत रद्दीकरण पूर्व नियोजित था। सप्ताहांत तक एयरलाइंस के परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More: Hindi News Today: कंपनी एक्ट का उल्लंघन करने पर मंत्रालय ने की कार्रवाई, मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी बिजली

पूर्वोत्तर राज्यों में आरएसएस बढ़ा रही सक्रियता

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि आरएसएस ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपना आधार और बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरएसएस से जुड़े दो दर्जन से अधिक अराजनीतिक संगठन इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button