Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Hindi News Today: पीएम मोदी 553 अमृत भारत रेल स्टेशन की रखेंगे नींव, गोमती नगर रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी 553 अमृत भारत रेल स्टेशन की रखेंगे नींव, गोमती नगर रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Hindi News Today: प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन (लखनऊ) का उद्घाटन करेंगे। जिसे करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है।

Hindi News Today: Pakistan के पंजाब प्रांत को मिलेगी पहली महिला CM, दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ होगी बूंदाबांदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे। इन कार्यों में स्टेशन की ‘रूफटॉप प्लाजा’ और ‘सिटी सेंटर’ विकसित करना शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे। यह समारोह 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थलों पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन (लखनऊ) का भी उद्घाटन करेंगे। जिसे करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान की सुविधाओं को अलग-अलग कर दिया गया है। इस एयर वातानुकूलित स्टेशन में एक बड़ा सभागार, फूड कोर्ट और पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान जैसी मॉडर्न यात्री सुविधाएं हैं।

19000 करोड़ से रिडेवलप होंगे देशभर के स्टेशन

देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैले अमृत भारत स्टेशन को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। बयान में कहा गया कि ये स्टेशन किसी शहर के दोनों छोर को जोड़ते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में काम करेंगे। ‘रूफटॉप प्लाजा’, सुंदर लैंडस्केप, बच्चों के खेलने का एरिया, फूड कोर्ट जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देंगे। ये स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल बनाए जाएंगे। इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

1500 ओवरब्रिज-अंडरपास का उद्घाटन

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 1,500 ओवरब्रिज और अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आधारशिला भी रखेंगे। ये 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 21,520 करोड़ रुपये है। बयान के अनुसार, ये परियोजनाएं भीड़भाड़ कम करेंगी। सुरक्षा और संपर्क बढ़ाएंगी और रेल यात्रा की प्रभावशीलता तथा क्षमता में सुधार लाएगी।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

Read More:- Sarfaraz Khan: फील्डिंग के समय सरफराज अहमद को सिर पर लगी चोट, नहीं पहन रखे थे हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल

आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट Delhio High Court के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर सर्वोच्च अदालत सोमवार को सुनवाई करेगी। यह मामला मई 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी के एक आपत्तिजनक वीडियो को केजरीवाल के रीट्वीट करने के संबंध में है।

लोकभवन सभागार में दिया जाएगा प्रशिक्षण

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण सोमवार को लोकभवन सभागार में दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को लखनऊ पहुंचने के लिए कहा गया है। विधायकों को डमी मतपत्र के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा सोमवार रात दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

महिला अधिकारी की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को भारतीय तटरक्षक की एक महिला अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करेगा। इस महिला अफसर ने शार्ट सर्विस कमीशन की योग्य महिला अफसरों को स्थायी कमीशन में स्थान देने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

पाकिस्तान के पंजाब में पहली महिला सीएम

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोमवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री Chief Minister के रूप में निर्वाचित होने जा रही हैं। ऐसा इसलिए है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) और उसके सहयोगियों के पास सदन में साधारण बहुमत है, इसलिए उनके शीर्ष स्थान पर कब्जा करने में कोई समस्या नहीं मानी जा रही है।

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पदों पर कब्जा

पीएमएलएन ने पंजाब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पदों पर कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव पीएमएलएन की 50 वर्षीय मरियम नवाज और इमरान खान की पीटीआइ समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआइसी) के उम्मीदवार राणा आफताब अहमद के बीच होगा।

सभी राशियों के लिए आज का दिन अच्छा

आज सोमवार का दिन है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस दिन उनकी पूजा सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं, तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिषियों की मानें तो आज का दिन राशि चक्र की सभी राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button