Hindi News Today: अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी हुए रवाना, तिरूपति के लड्डू विवाद पर अमूल ने दी सफाई
पीएम मोदी शनिवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए इस दौरान वह क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विलमिंगटन डेलावेयर में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Hindi News Today: आज एलजी के राजनिवास में होगा शपथ ग्रहण समारोह, मणिपुर में घुसे 900 आतंकवादी
Hindi News Today: आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के हजारों सदस्यों के पेजर में हुए ब्लास्ट से 20 लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि इस हमले में इजरायल का हाथ शामिल है। वहीं अब इसका केरल कनेक्शन भी सामने आया है। आरोप है कि इजरायल ने पेजर बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर इसमें कुछ विस्फोटक सामग्री डाली थी।
अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी हुए रवाना
पीएम मोदी शनिवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए इस दौरान वह क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विलमिंगटन डेलावेयर में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसकी मेजबानी 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने गृहनगर में कर रहे हैं।
मणिपुर में घुसे 900 आतंकवादी
म्यांमार के करीब 900 आतंकवादी मणिपुर में घुस गए हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में दावा किया गया है। म्यांमार से सटे पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि यह कुकी बहुल इलाका है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये आतंकी 30-30 के गुट में राज्यभर में फैलना चाहते हैं। राज्यभर में पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।
तिरूपति के लड्डू विवाद पर अमूल ने दी सफाई
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार पर तिरूपति के लड्डुओं में पशु वसा सहित घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया जिसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया। इस विवाद में अमूल कंपनी का भी नाम आने लगा कि अमूल ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को कभी घी की आपूर्ति नहीं की है।
भूमि विवाद को लेकर दो जमीन मालिकों के बीच हिंसक झड़प
पूर्वी चंपारण के मधुबन थानाक्षेत्र के बांकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो जमीन मालिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। गोलीबारी में 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और घटना की जांच जारी है। पुलिस टीम गांव में शांति बहाल करने के लिए कैंप कर रही है।
आज एलजी के राजनिवास में होगा शपथ ग्रहण समारोह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। सभी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 21 सितंबर को राजभवन बुलाया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com