Hindi News Today: पीएम मोदी 13 दिसंबर को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, संजय मल्होत्रा होगें भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ नगर में लगभग तीन घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक दोपहर में लगभग 11.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे।
Hindi News Today: पद्म विभूषण से सम्मानित एसएम कृष्णा का निधन, जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
Hindi News Today: अत्यधिक गर्मी बुजुर्गों की तुलना में युवा आबादी के लिए अधिक खतरा पैदा करती है। एक नए विश्लेषण में ये जानकारी सामने आई है। 1998-2019 तक मेक्सिको में गर्मी से संबंधित मौतों में से 75 प्रतिशत 35 वर्ष से कम आयु के लोगों में हुईं। शोध में ये भी पाया गया कि पिछले दो दशकों में देश में गर्मी से हर साल करीब 3300 मौतें हुईं है।
Hindi News Today: पीएम मोदी 13 दिसंबर को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ नगर में लगभग तीन घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक दोपहर में लगभग 11.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे। फिर हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे जहां से कार से वीवीआईपी घाट अरैल पहुंचेंगे।
पद्म विभूषण से सम्मानित एसएम कृष्णा का निधन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन हो गया है। वह 92 साल के थे पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने 10 दिसंबर सुबह करीब 2.30 बजे बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित अपने आवास में आखिरी सांस ली। एसएम कृष्णा को हाल ही में उम्र संबंधी बीमारी के कारण बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
संजय मल्होत्रा होगें भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के अधिकारी संजय मल्होत्रा को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत मल्होत्रा के पास वित्त, कराधान, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन सहित प्रमुख क्षेत्रों में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
ममता को बनना चाहिए INDIA ब्लॉक का नेता
RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है।
जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
संसद के चालू शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों का तापमान हाई है। अब विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
मुर्शिदाबाद में 2025 तक बनेगी बाबरी मस्जिद
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट सबसे ज्यादा पाने वाली टीएमसी के विधायक हुमांयू कबीर का एक बयान सामने आया है। हुमायूं कबीर कहते हैं कि 6 दिसंबर 2025 तक बाबरी मस्जिद मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में बनाई जाएगी।
इंडिया गठबंधन में हलचल TMC सांसद ने रख दी ये मांग
INDIA ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर बयानबाज़ी का दौर जारी है। महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन को मिले झटके के बाद खींचतान और बढ़ गई है। अब तृणमूल कांग्रेस ने ये इच्छा ज़ाहिर की है कि INDIA ब्लॉक की कमान अब ममता बनर्जी के हाथ में दी जानी चाहिए।
Read More: Syria Civil War: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ भागे रूस, पुतिन ने दी राजनीतिक शरण
जेडीयू में छीड़ी वर्चस्व की जंग
जेडीयू में अभी वर्चस्व की जंग चल रही है। वैसे तो जेडीयू में कई गुटों की बात कही जा रही है, लेकिन मौजूदा टकराव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के बीच दिख रहा है। जेडीयू में आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर के बीच भी कभी ऐसा ही टकराव हुआ था। नतीजा सबको मालूम है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com