भारत

Hindi News Today: आम बजट के खिलाफ विपक्षी नेता का प्रदर्शन, दिल्ली वासी को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगहों पर सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर जलभराव होने से कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है।

Hindi News Today: हापुड़ में खुलेआम उगाही कर रहे हैं पुलिसकर्मी, चेकिंग के दौरान जेब भरने में रहे मस्त


Hindi News Today: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा होगी। आम बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव किया है। वहीं, आज संसद की कार्यवाही की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आम बजट पर क्या बोले शशि थरूर?

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ” इस बजट में अधिकांश राज्यों के लिए इसमें बहुत कम है। केरल से कुछ उम्मीदें थीं, खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में लेकिन वे सभी पूरी नहीं हुईं। हर राज्य के पास बताने के लिए अपने-अपने मुद्दे हैं।”

लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगहों पर सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर जलभराव होने से कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है। इससे सुबह ऑफिस और स्कूल जाने के लिए घरों से निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक प्लास्टिक ग्रैन्यूल्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली फायर सर्विसेज को नरेला में एक फैक्ट्री में सुबह 6.34 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस पर मौके पर 25 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

चेकिंग नहीं जेब भरने में मस्त हैं पुलिसवाले

उत्तर प्रदेश में भले ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने के आदेश दिए गए हो लेकिन पुलिसकर्मी व अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त है। इसके कई ताजा उदाहरण हापुड़ जिले में देखने को मिले हैं। यहां पुलिस कर्मी वर्दी की रौब में उगाही करने में लगे हुए हैं। जानिए आखिर पुलिस वाले कैसे जिले में ताबड़तोड़ उगाही कर रहे हैं।

राहुल गांधी आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को सात किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सूत्रों ने कहा कि बैठक सुबह करीब 11 बजे संसद भवन में होगी। एएनआई के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि किसान नेता राहुल गांधी से अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कहेंगे।

Read More: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की बढ़ी राशि, अब महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपए

शिवभक्त गंगा जल लेने लगातार हरिद्वार पहुंच रहे

श्रावण मास के कांवड़ मेले में शिवभक्त कांवड़ यात्री गंगा जल लेने लगातार हरिद्वार पहुंच रहे हैं। एक ओर जहां कांवड़ तीर्थ यात्री अपनी वेषभूषा से मन मोह रहे हैं वहीं कांवड़ मेले में कांवड़ के विविध रंग नजर आ रहे हैं। वहीं दो दिनों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना होने वाले कांवड़ तीर्थ यात्रियों की कुल संख्या छह लाख 40 हजार हो गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button