भारत

Hindi News Today: उत्तर भारत लू चलने की संभावना, 45 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है दिल्ली का तापमान

आतंकवादियों और उनके समर्थकों की कुल 100 अन्य संपत्तियां एनआईए की जम्मू शाखा ने जब्त की है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी की चंडीगढ़ शाखा ने अलगाववादियों और उनके समर्थकों की 33 संपत्तियों को कुर्क किया है।

Hindi News Today: वायुसेना को जुलाई तक मिलेगा पहला LCA मार्क-1A विमान, इन राज्‍यों में आंधी-बिजली का अलर्ट


Hindi News Today: दिल्‍ली-एनसीआर में आज आंश‍िक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 45 डि‍ग्री सेल्सियस रहेगा। इस सीजन में बीते गुरुवार को राजधानी के सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के अनुसार कल यानी शनिवार को आसमान साफ रहेंगे और दिन के समय तेज सतही हवा चलेगी।

इन राज्‍यों में आंधी-बिजली का अलर्ट

मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, कोस्‍टल आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तेज आंधी व आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु-पुडुचेरी में अत‍ि भारी बारिश का की चेतावनी जारी की गई है। असम-मेघालय और अरुणाचल में आंधी-बिजली और भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है।

एनआईए की जम्मू शाखा ने 100 संपत्तियां जब्त कीं

आतंकवादियों और उनके समर्थकों की कुल 100 अन्य संपत्तियां एनआईए की जम्मू शाखा ने कुर्क या जब्त की है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी की चंडीगढ़ शाखा ने अलगाववादियों और उनके समर्थकों की 33 संपत्तियों को कुर्क किया है। यह प्रतिबंधित खालिस्तानी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की जब्त की गई दो संपत्तियों के अलग हैं।

केजरीवाल के चुनावी भाषण पर उठा सवाल

गुरुवार की सुबह जब पीठ मामले पर सुनवाई के लिए बैठी तो ईडी की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उस पर आपत्ति जताई। मेहता ने कहा कि केजरीवाल ने चुनावी रैली में कहा है कि अगर लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो उन्हें दो जून को वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा। मेहता ने कहा कि वह क्या कहना चाह रहे हैं।

वायुसेना को जुलाई तक मिलेगा पहला LCA मार्क-1A विमान

भारतीय वायुसेना को देश का पहला एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान इस साल जुलाई तक मिलने की उम्मीद है। रक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि भारतीय वायुसेना और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने हाल ही में एलसीए लड़ाकू परियोजना की समीक्षा की और अब इसे इस साल जुलाई तक वायुसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है।

45 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है दिल्ली का तापमान

भारत मौसम विभाग (IMD) को आशंका है कि दिल्ली का तापमान 45 डिग्री से ऊपर तक पहुंच सकता है। सावधानी के तौर पर आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से के लिए लू का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। शनिवार से तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। ऐसे में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की आशंका है। किसी क्षेत्र विशेष में सामान्य से चार डिग्री से अधिक तापमान हो जाने पर वहां लू की स्थितियां बनती हैं।

Read More: Hindi News Today: दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट जारी, श्रीलंका में लॉन्च हुआ यूपीआई

भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के विरोध में मणिपुर

म्यांमार के साथ फ्री मूवमेंट रिजीम (एफएमआर) को रद करने और पड़ोसी देश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के सरकार के फैसले की निंदा करने के लिए बड़ी संख्या में कुकी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को मणिपुर और मिजोरम में रैलियां निकालीं। केंद्र ने सीमा पार से अवैध घुसपैठ रोकने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और एफएमआर को रद करने की घोषणा की है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button