भारत

Hindi News Today: 18 महीने बाद मंच पर एक साथ दिखेंगे मोदी-नीतीश, गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Hindi News Today: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम बंगाल के कृष्णानगर में रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का ये बिहार का पहला दौरा होने वाला है। आज कई और इवेंट्स होने वाले हैं आइए जानें प्रमुख खबरों के बारे में...

Hindi News Today: सीरिया में मारा गया ईरान का कर्नल, रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का ये बिहार का पहला दौरा है। पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। गया से ही हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी और सीएम नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। औरंगाबाद से फिर दोनों बेगूसराय जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के इस एक दिन के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश कुमार हर वक्त उनके साथ रहेंगे. बेगूसराय में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी और नीतीश एक साथ पटना आएंगे. यहां से पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. औरंगाबाद के बाद बेगूसराय में भी पीएम मोदी एक रैली करेंगे. इस रैली से पीएम मोदी देशभर के लिए तेल और गैस से जुड़े 1.48 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें से 13,400 करोड़ की परियोजनाएं बिहार के लिए होंगी.

पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान

आगामी आईपीएल 2024 सीजन से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने खुद ही लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया, जिसके बाद गौतम टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। आगामी आईपीएल 2024 सीजन से पहले, गौतम गंभीर ने बीजेपी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा से उन्हें अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की अपील की है। दरअसल, गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं।

Read More:- Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: बग्‍गी पर सवार होकर पहुंचे अनंत-राधिका, अंबानी परिवार ने दोनों को दिया आशीर्वाद, जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

सीरिया में मारा गया ईरान का कर्नल

इजराइल और ईरान की दुशमनी किसी से भी छुपी नहीं है। इजराइल कई सालों से सीरिया में ईरान से जुड़ी जगहों को निशाना बनाता रहा है। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल हमास जंग शुरू होने के बाद इस तरह के हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस कड़ी में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स नौसेना का एक सदस्य शुक्रवार को एक संदिग्ध इजराइली हमले में मारा गया है। सदस्य का नाम-कर्नल रेजा ज़रेई है। वो सीरिया में सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत था। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इसकी जानकारी दी है। इज़राइल के निशाने पर तो आमतौर पर सीरिया की राजधानी दमिश्क रहता है लेकिन इस बार सीरिया के दूसरे सबसे बड़े बंदरगाह शहर टार्टस में हमला किया गया है।

रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक

बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैपे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। घायलों का इलाज जारी है। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। घटना की जांच पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। आज एक बजे बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

‘सिंघम’ को उतारने की तैयारी में BJP

BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार (29 फरवरी) को दिल्ली में हुई बैठक के बाद देश की करीब 250 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। पार्टी जल्द ही 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इस बीच जानकारी सामने आई है कि बीजेपी तमिलनाडु के पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई को आगामी लोकसभा चुनावों में मैदान में उतार सकती है। सूत्रों का कहना है कि 39 साल के अन्नमलाई का नाम बीजेपी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल हो सकता है। अन्नमलाई पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं, अपने तेजतर्रार अंदाज के लिए उन्हें ‘सिंघम’ भी कहा जाता है। अन्नामलाई को सिर्फ 39 साल की उम्र में बीजेपी ने तमिलाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। उनकी आक्रामकता ने दक्षिण राज्य में पार्टी को मजबूत किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button