भारत

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास और उत्साह, वहीं पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर मंत्री एस जयशंकर: Hindi News Today

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंच गए हैं। नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में आज पीएम मोदी हिस्‍सा लेंगे।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तीन युद्धपोतों को तैनात किए, इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास के लिए क्या कहा: Hindi News Today


बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता एक-एक कर दिल्ली कूच करेगें

पार्टी आलाकमान के बुलावे पर बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता सोमवार को एक-एक कर दिल्ली कूच कर गए। आज वहां बैठक होनी है, जिसमें बिहार की लोकसभा सीटों के समीकरण पर विचार-विमर्श होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार इकाई के नव-नियुक्त प्रभारी मोहन प्रकाश के साथ राहुल गांधी सभी 40 सीटों पर कांग्रेस और आइएनडीआइए की संभावनाओं पर विचार करेंगे।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तीन युद्धपोतों को तैनात किए

व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तीन युद्धपोतों को तैनात कर दिया है। भारतीय नौसेना ने बताया कि युद्धपोत आइएनएस मोरमुगाओ, आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता सहित कई गाइडेड मिसाइल विध्वंसक तैनात किये गए है।

पांच दिवसीय विदेश यात्रा एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए नागरिकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की जीत तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा में शरणार्थी शिविर पर हुए हमले की निंदा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मचारियों ने गाजा के एक अस्पताल का दौरा किया।

ये आइएएस अफसर कांग्रेस में होंगे शामिल

2003 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस विनय सिंह यादव मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें पार्टी में शामिल करेंगे। विनय यादव ने कहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से जनसेवा करेंगे।

Read More: गूगल का ये फीचर आपके गाड़ी का ईंधन करेगा बचत, रूट और ट्रैफिक को करेगा कैलकुलेट: Google Map New Feature

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर उल्लास और उत्साह

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर उल्लास और उत्साह है। प्रभु श्रीराम की ससुराल और माता जानकी के मायके जनकपुरधाम में भी उत्सव का माहौल है। एक तरफ जहां जानकी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रभु श्रीराम के गृहप्रवेश में एक हजार भार (उपहार) भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर नेपाल की विभिन्न नदियों के जल से प्रभु के जलाभिषेक की भी तैयारी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button