Hindi News Today: हमास पर काल बनकर बरस रहा इजरायल, जींद में हुंकार भरेंगे गृहमंत्री अमित शाह
हरियाणा में गैर जाट की राजनीति करने वाली भाजपा अब जाटों को रिझाने की कोशिश में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस रैली में आएंगे। उनके अलावा आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के इस रैली में शामिल होने की संभावना है।
Hindi News Today: दिल्ली-UP में आज भी होगी झमाझम बारिश, जानिए IMD का नया अपडेट
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के पालघर में शुक्रवार को लगभग 76000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह लगभग 1560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में दी। पीएमओ के अनुसार पीएम मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे।
1976 के बाद अगस्त में पहला चक्रवाती तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर एक चक्रवात बन रहा है जिसके शुक्रवार को अरब सागर के ऊपर उभरने और ओमान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय ने कहा कि 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर के ऊपर उठने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान होगा।
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में लोगों को करेंगे संबोधित
पीएमओ के अनुसार, पीएम मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह लगभग 1:30 बजे पालघर के सिडको ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें वधावन बंदरगाह की आधारशिला प्रमुख है।
जींद में हुंकार भरेंगे अमित शाह
हरियाणा में गैर जाट की राजनीति करने वाली भाजपा अब जाटों को रिझाने की कोशिश में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस रैली में आएंगे। उनके अलावा आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के इस रैली में शामिल होने की संभावना है। जींद को प्रदेश की राजनीतिक राजधानी कहा जाता है। इसी रैली में कई विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।
हमास पर काल बनकर बरस रहा इजरायल
इजरायल गाजा के वेस्ट बैंक में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है दो दिनों में करीब 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल ने तुल्करम की एक मस्जिद में छिपे पांच फलस्तीनी लड़ाकों को भी मार गिराया हैजिसमें एक स्थानीय कमांडर अबू शुजा शामिल है।इजरायल ने बुधवार को वेस्ट बैंक के शहरों की घेराबंदी कर एक साथ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था जिसमें 12 फलस्तीनी लड़ाके मारे गए थे।
दिल्ली-UP में आज भी होगी झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश का यह दौर शुक्रवार यानी आज भी जारी रहने की उम्मीद है। वहीं गुजरात में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने राजधानी गुजरात यूपी समेत विभिन्न राज्यों के लिए मौसम का नया अपडेट जारी किया है। जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा हाल।
येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज मामले की शुक्रवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पीठ ने येदियुरप्पा को गिरफ्तार नहीं करने और सुनवाई में शामिल होने से छूट बढ़ाने का आदेश जारी किया था। वहीं पीड़िता के वकील ने मांग की है कि येदियुरप्पा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाए।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com