Hindi News Today: इस पूरे हफ्ते दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, राम रहीम को मिली 21 दिनों की फरलो
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में एक चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर लोगों में उबाल है। इस बीच मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज यानी मंगलवार को हड़ताल का एलान किया है।
Hindi News Today: राशिद खान को लगी गंभीर चोट, प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर
Hindi News Today: World Organ Donation Day हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है। अंगदान को रक्तदान की ही तरह महादान माना जाता है लेकिन फिर भी लोग इसे करने से घबराते हैं क्योंकि इसे लेकर लोगों में कई तरह की गलतफहमियां हैं जैसे- अंगदान में बहुत खर्च आता है अंगदान से जान का भी खतरा रहता है आदि। ऐसी ही कुछ भ्रांतियों के बारे में जानेंगे।
राम रहीम को मिली 21 दिनों की फरलो
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज सुबह रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया। उसे 21 दिन की फरलो मिली है। गुरमीत राम रहीम इन 21 दिनों को बागपत के आश्रम में गुजारेगा। हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पेरौल या फिर फरलो संबंधी मामले में कहा था कि राज्य सरकार को इस मामले में फैसला लेने का अधिकार है।
देशभर में आज OPD सेवाएं ठप
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में एक चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर लोगों में उबाल है। इस बीच मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज यानी मंगलवार को हड़ताल का एलान किया है। उधर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों का भी प्रदर्शन जारी है।
राशिद खान को लगी गंभीर चोट प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण द हंड्रेड 2024 से बाहर हो गए हैं। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए राशिद खान को सदर्न ब्रेव के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। ट्रेंट रॉकेट्स के एक और खिलाड़ी चोटिल हुए लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। राशिद खान की चोट ने अफगानिस्तान की चिंता भी बढ़ाई।
दिल्ली एम्स में बगैर अपॉइंटमेंट के नहीं देखे जाएंगे मरीज
दिल्ली एम्स में अभी बगैर अप्वाइंटमेंट के मरीज नहीं देखे जाएंगे। एम्स की ओपीडी में सामान्य दिनों की तरह सोमवार को भी भीड़ थी। दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा सहित कई जगहों से मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सैकड़ों किलोमीटर दूर से पहुंचे मरीजों को भी बैरंग वापस लौटा पड़ा।
इस पूरे हफ्ते दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में और बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी के लिए मौसम पूर्वानुमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की बात कही गई है। अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम।
दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
रक्षा बंधन पर अगर आपको दिल्ली से बनारस जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे ने दिल्ली से बनारस जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। उत्तर रेलवे ने त्योहार को देखते हुए नई दिल्ली से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com