भारत

Hindi News Today: मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, स्कूल बस में घुसकर चालक-परिचालक की पिटाई

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। सीएम पद पर एकमत होने के बाद गृह विभाग को लेकर अब भी महायुति में जंग जारी है। शिवसेवा कई बार साफ तौर पर कह चुकी है कि उसे गृह विभाग चाहिए लेकिन भाजपा उसे अपने पास ही रखना चाहती है।

Hindi News Today: यूपी के इस जिले में आज से चार दिन तक रुलाएगी बिजली कटौती, देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय


Hindi News Today: शहीद भगत सिंह के खिलाफ पाकिस्तान में आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले पर भारत ने चिंता जाहिर की। सरकार की ओर से शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी गई। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भारत पड़ोसी देश में ‘सांस्कृतिक विरासत पर हमलों बढ़ती असहिष्णुता और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सम्मान की कमी’ से संबंधित मुद्दे उठाता रहा है

मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गुरुवार रात को मुठभेड़ हुई। इस दौरान करीब एक घंटे तक कई राउंड फायरिंग हुई। हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जाता है कि उग्रवादियों ने शांतिखोंगबल यिंगांगपोकपी उयोक चिंग और थम्नापोकपी उयोक चिंग गांवों में गोलीबारी की।गृह मंत्रालय ने राज्य में पांच हजार अतिरिक्त केंद्रीय बल के जवान भेजे हैं।

स्कूल बस में घुसकर चालक-परिचालक की पिटाई

सरस्वती शिशु मंदिर की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। उसी दौरान बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के आगे पड़े रेत (बालू) में बस का पहिया फंस गया। इस पर चालक का दुकानदार से विवाद हो गया। चालक ने दुकानदार को धक्का दे दिया तो इसके बाद चालक और परिचालक को दुकानदार के साथ वालों ने गाड़ी में घुसकर पीट दिया।

गृह विभाग पर महायुति में अब भी फंसा पेच

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। सीएम पद पर एकमत होने के बाद गृह विभाग को लेकर अब भी महायुति में जंग जारी है। शिवसेवा कई बार साफ तौर पर कह चुकी है कि उसे गृह विभाग चाहिए लेकिन भाजपा उसे अपने पास ही रखना चाहती है। इस बीच अब शिवसेना नेता ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है।

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को राहत

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए अधिकतम खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है। ग्राम पंचायत सदस्य और उप प्रधान को छोड़कर सभी पदों के लिए खर्च की सीमा 25 से 60 हजार रुपये तक बढ़ाई गई है। नामांकन पत्रों का मूल्य और जमानत राशि यथावत रखी गई है। पंचायत चुनाव अगले साल प्रस्तावित हैं लेकिन आयोग इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुटा है।

यूपी के इस जिले में आज से चार दिन तक रुलाएगी बिजली कटौती

रामपुर के शाहबादगेट उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में 7 से 10 दिसंबर तक बिजली आपूर्ति में व्यवधान रहेगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग की ओर से जर्जर 11केवी के तार बदले जाएंगे। माला रोड बिस्मिल्लाह कॉलोनी ईदगाह रोड इंदिरा कालोनी वेलकम होटल रायल होटल थाना कुंडा चौकी कुंडा घेर दरिया खान आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिल्ली-हरियाणा में चली शीतलहर

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। शीतलहर चलने से अब दिन में ठंड बढ़ गई है। शुष्क मौसम के बीच समूची कश्मीर घाटी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। पारा गिरकर और नीचे चला गया है। गुरुवार की रात को कश्मीर के सभी क्षेत्रों में तापमान जमाव बिंदु से और नीचे गया।

Read More: Hindi News Today: अंतरिक्ष में 6 महीने से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, मेक इन इंडिया के मुरीद हुए पुतिन

देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय

केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है। सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे। जिन 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है उनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे। पीएम मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button