Hindi News Today: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, आज आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर जाएंगें केजरीवाल
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी भी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए।
Hindi News Today: फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका आज, अंडरपास में जलभराव के कारण एक पानी में डूबी कार
Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टपर में हुआ। इससे पहले किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले में दो जवान बलिदान हुए थे। फिलहाल आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी भी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए। आतंकी की पहचान और उसके समूह का पता लगाया जा रहा है फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
महाराष्ट्र चुनाव के बाद नायडू-नीतीश करेंगे बड़ा खेला
कग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होगा और इसका असर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की स्थिरता पर भी पड़ेगा। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विपक्ष के एमवीए गठबंधन में तनाव पर उन्होंने कहा कि अब तक फॉर्मूला यह रहा है कि सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी को पद मिलता है।
अंडरपास में जलभराव के कारण एक पानी में डूबी कार
बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भारी बारिश हो रही है। जिस कारण से सड़कें लबालब है। इन सबके बीच ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण एक कार पानी में डूब गई। जिससे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में नौकरी करते थे। पुलिस ने बयान में कहा कि कार को अंदर जाने से रोका गया लेकिन वो नहीं माने।
आज आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर जाएंगें केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली कोर्ट ने उन्हें कुछ जरूरी शर्तों के साथ रिहा किया। आज सुबह मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। वहां पर भगवान का आर्शिवाद लेंगे। केजरीवाल के जेल से बाहर आने से AAP को जरूर मजबूती मिलेगी।
फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका आज
UIDAI ने सभी आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने का मौका दिया था। आज फ्री आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने भी अभी तक आधार अपडेट नहीं किया है तो आपको आज ही फ्री में आधार अपडेट करवा लेना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन आधार अपडेट करवा सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com