भारत

Hindi News Today: PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, दिल्ली में अगले दो दिन में चार डिग्री तक गिरेगा पारा

रायसीना डायलॉग के इस वर्ष के आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे। पीएम मोदी के साथ ग्रीस के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस भी इसमें शामिल होंगे।

Hindi News Today: बैरिकेड तोड़ने वाली ‘बख्तरबंद’ भारी मशीनें लेकर जुटे किसान, पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी


Hindi News Today:मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली-NCR में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में कुछ गिरावट आएगी।

PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन

वैश्विक कूटनीतिक विमर्श का एक बेहद महत्वपूर्ण मंच बन चुके रायसीना डायलॉग के इस वर्ष के आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे। इसमें ग्रीस के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस भी शामिल होंगे।

दिल्ली कूच की तैयारी में नोएडा के भी किसान

23 फरवरी को किसानों की दिल्ली कूच की तैयारी है। इसको लेकर नोएडा के अधिकांश किसान संगठन एक मंच पर आ गए है। किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यह आंदोलन किया जा रहा है। प्राधिकरण और किसानों के बीच करीब तीन घंटे बातचीत चली, लेकिन कोई भी परिणाम नहीं निकल सका।

बैरिकेड तोड़ने वाली ‘बख्तरबंद’ भारी मशीनें लेकर जुटे किसान

ल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बार्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके तहत किसानों ने कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड को तोड़ने और पत्थरों को उठाने के लिए भारी मशीनों को बख्तरबंद जैसा रूप देकर शंभू बार्डर पर लाना शुरू कर दिया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों का मौसम गुलजार

पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में मौसम सुहाना हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में तेज हवा के साथ आज बूंदाबांदी हो सकती है। IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली- एनसीआर के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी

बुधवार यानी 21 फरवरी के लिए फ्यूल के ताजा रेट्स जारी हो गए हैं। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए अपडेट के मुताबिक आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

दिल्ली में अगले दो दिन में चार डिग्री तक गिरेगा पारा

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-NCR में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में कुछ गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान 26 जबकि न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है।

Read More: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी: Hindi News Today

WHO ने गाजा के अस्पताल से 32 मरीजों को निकाला सुरक्षित

गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर तमाम प्रयासों के बीच इजरायल रफाह को लगातार निशाना बना रहा है। वह जमीनी लड़ाई की भी तैयारी कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि खान यूनिस के नासिर अस्पताल से 32 गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 150 मरीज और स्वास्थ्यकर्मी अभी भी फंसे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button