भारत

Hindi News Today: हरियाणा में पूरी तरह लागू होंगे नए आपराधिक कानून, सीरिया से भारत ने अपने 75 नागरिकों को बाहर निकाला

भारत ने मंगलवार को अशांत सीरिया से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला। देर रात एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने सीरिया में हालिया घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला।

Hindi News Today: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मिले असदुद्दीन ओवैसी, अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध सरकार को कर रहा बेचैन


Hindi News Today: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नागरिकता के नियमों को बदलने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति कार्यभार संभालते ही जन्म से मिलने वाली नागरिकता को खत्म कर देंगे। हालांकि ट्रंप के लिए इस नीति को खत्म करना इतना ज्यादा आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उनके आगे कई चुनौतियां आने वाली हैं।

हरियाणा में पूरी तरह लागू होंगे नए आपराधिक कानून

Hindi News Today: अमित शाह ने हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों का अगले साल पूरी तरह लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून नागरिक अधिकारों के रक्षक और न्याय की सुगमता का आधार बन रहे हैं। अमित शाह ने तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि राज्य के हर जिले में एक से अधिक फारेंसिक मोबाइल वैन उपलब्ध होनी चाहिए।

अदाणी-सोरोस में उलझा संसद का शीतकालीन सत्र

कांग्रेस ने अपनी सारी ऊर्जा अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए झोंक रखी है तो भाजपा ने सोनिया गांधी के कथित तौर पर अमेरिकी कारोबारी जार्ज सोरोस से संबंधों का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल रखा है। शीत सत्र में इन दो मुद्दों से राजनीतिक पारा चढ़ाने की होड़ में मंगलवार को फिर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

सीरिया से भारत ने अपने 75 नागरिकों को बाहर निकाला

भारत ने मंगलवार को अशांत सीरिया से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला। देर रात एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने सीरिया में हालिया घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला। आगे विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौट आएंगे।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड की एंट्री

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। मंगलवार को धूप खिली लेकिन ठंडी हवाएं भी चलती रहीं जिसकी वजह से लोगों को धूप में भी गर्मी का अहसास नहीं हुआ। सुबह और शाम हवाओं की वजह से लोग काफी ठंडक महसूस कर रहे हैं। पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार सुबह के समय स्मॉग और धुंध रहेगी। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम सात डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 12 और 13 दिसंबर को स्मॉग और धुंध रह सकती है। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री रह सकता है। 14 से 16 दिसंबर के बीच भी स्मॉग और धुंध रहेगी।

अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध सरकार को कर रहा बेचैन

राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का विरोध सरकार को बेचैन कर रहा है और उन्हें लोगों के मुद्दे उठाते रहना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह चाहते हैं कि सदन चले ताकि विपक्ष की आवाज सुनी जा सके। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मिले असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी 13 द‍िसंबर को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, संजय मल्होत्रा ​​होगें भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर

फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला निकला IB अधिकारी

14 नवंबर को एक इंडिगो विमान नागपुर से कोलकाता जा रहा था। इस दौरान उसमें बम होने की जानकारी विमान में बैठे एक शख्स ने दी। तुरंत फ्लाइट की रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई। जांच में यह जानकारी फर्जी निकली। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। अब पता चला है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति आईबी का अधिकारी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button