Hindi News Today: श्रीलंका में पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम, वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असुद्दीन ओवैसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद तीन दिनों के श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुके हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया।
Hindi News Today: महाराष्ट्र में ASI ने बढ़ाई औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा, कर्नाटक में बड़ा हादसा खड़े ट्रक से भिड़ी कार
Hindi News Today: तेलंगाना में एक ट्रेन में अपने परिवार वालों के साथ यात्रा कर रही एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक सहयात्री ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। ट्रेन के शौचालय में घटना को अंजाम दिया गया।
श्रीलंका में पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद तीन दिनों के श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुके हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया। शुक्रवार शाम को जब पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे तो श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे।
वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असुद्दीन ओवैसी
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि यह संवैधानिक प्रविधानों का उल्लंघन करता है। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि विधेयक मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले आठ नए जज
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर जज आठ न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने दो अप्रैल की बैठक में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। कॉलेजियम की बैठक में आठ न्यायिक अधिकारियों की इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर जज नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।
NEET विवाद पर स्टालिन सरकार को झटका
तमिलनाडु सरकार मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा NEET का लगातार विरोध करती है। अब एक बार फिर NEET विवाद को लेकर तमिलनाडु की स्टालिन सरकरा को केंद्र सरकार से झटका लगा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नीट से छूट और मेडिकल में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं के अंकों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाले विधेयक को अस्वीकार कर दिया।
महाराष्ट्र में ASI ने बढ़ाई औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा
भारत सरकार ने बताया कि औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण लगातार सक्रिय कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र के खुलदाबाद में स्थित यह कब्र ASI द्वारा संरक्षित है। सुरक्षा के तहत 12 फीट ऊंची धातु की शीट कटीली तार और निजी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ASI के अधिकारी नियमित निरीक्षण करते हैं और जानकारी ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Read More : Hindi News Today: राज्यसभा ने लगाई मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर मुहर, दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का हुआ निधन
दिल्ली से संभल की शाही मस्जिद में हवन करने पहुंचे तीन लोग
संभल के शाही जामा मस्जिद में हवन-पूजन करने पहुंचे दिल्ली के तीन लोगों को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया, ‘हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया, अगर वहां नमाज हो सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते?
कर्नाटक में बड़ा हादसा खड़े ट्रक से भिड़ी कार
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास खड़े ट्रैक से एक वैन जा भिड़ी। हादसे में चार लोगों की जान चली गई। वहीं 10 घायलों का कलबुर्गी के अस्पताल में इलाज जारी है। नेलोगी पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जान गंवाने वाले सभी लोग बागलकोट जिले के रहने वाले थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com