भारत

Hindi News Today: राज्यसभा ने लगाई मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर मुहर, दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का हुआ निधन

वक्फ बिल लोकसभा से आसानी से पारित होने के बाद राज्यसभा से भी आसानी से पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। अब विधेयक को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाना आवश्यक होगा।

Hindi News Today: वक्फ बिल से मुस्लिमों के धार्मिक कार्यों पर असर नहीं, दिल्ली में बिजली कटौती पर गरमाई सियासत


Hindi News Today: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुरन खड़गे ने शुक्रवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और केंद्र से हिंसा की जांच और श्वेत पत्र पेश करने की मांग की है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के मणिपुर नहीं जाने पर भी सवाल उठाए और एन बीरेन सिंह के इस्तीफे का भी जिक्र किया।

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का हुआ निधन

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर उन्हें ‘भारत कुमार’ उपनाम मिला था। कई फिल्मों में देशभक्ति से ओतप्रोत भूमिकाएं निभाने के कारण प्यार से भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुबह चार बजे अंतिम सांस ली।

राज्यसभा ने लगाई मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर मुहर

मणिपुर में लगे राष्ट्रपति शासन के मुद्दे को लेकर राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांविधिक संकल्प पेश किया जिसे मंजूरी दे दी गई। अमित शाह ने कहा कि सरकार की पहली चिंता राज्य में शांति बहाल करना है। उन्होंने इसे स्वीकार किया कि हिंसा में अब तक 260 लोगों की मौत हुई है लेकिन पिछले चार महीनों में एक भी मौत नहीं हुई है।

राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

वक्फ बिल लोकसभा से आसानी से पारित होने के बाद राज्यसभा से भी आसानी से पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। अब विधेयक को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाना आवश्यक होगा। जेपी नड्डा ने वक्फ अधिनियम से निपटने के तरीके को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया।

सीमांचल में लालू के लिए सिर दर्द बने पप्पू यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे दिलचस्प लड़ाई सीमांचल में नजर आ रही है। जहां सबकी नजरें मुस्लिम वोटरों पर हैं। राज्य में सरकार बनाने की तमाम संभावनाओं में सीमांचल के चार जिलों की 24 सीटें बेहद अहम मानी जाती हैं और यहीं से तय होता है कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा। इस इलाके में सबसे बड़ी चुनौती आरजेडी के सामने है।

वक्फ बिल से मुस्लिमों के धार्मिक कार्यों पर असर नहीं

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्यसभा में वयोवृद्ध नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने खुलकर नए वक्फ बिल का पूरा समर्थन किया। एचडी देवगौड़ा ने स्पष्ट किया कि यह मुसलमानों के धार्मिक कार्यों में किसी भी तरह से दखल नहीं देता है। लेकिन संशोधन बिल राजस्व और प्रशासनिक मामलों से कड़ाई से निपटता है। यह बात याद रखना जरूरी है।

Read More: Hindi News Today: शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाइलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं पूनम गुप्ता

दिल्ली में बिजली कटौती पर गरमाई सियासत

दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को लगातार घेरने में लगी है। आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा और कालकाजी में प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button