Hindi News Today: शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाइलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं पूनम गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हो गए हैं। वह थाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
Hindi News Today: देर रात तक चली बहस के बाद लोकसभा ने वक्फ विधेयक को दी मंजूरी, दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
Hindi News Today: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव की देखरेख में कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है।
शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाइलैंड रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हो गए हैं। वह थाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
देर रात तक चली बहस के बाद लोकसभा ने वक्फ विधेयक को दी मंजूरी
बुधवार को देर रात लोकसभा में वक्फ विधेयक 2025 को बहुमत से मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। निचले सदन ने विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मतों से इसे पारित कर दिया। केंद्र ने विपक्ष की सारी आपत्तियों का जवाब दिया आशंकाएं दूर की।
RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं पूनम गुप्ता
पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। यह वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की डायरेक्टर जनरल हैं।
दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्रह्माणी देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लोकोमोटिव निर्माण में इन देशों को पछाड़ शीर्ष पर पहुंचा भारत
भारत ने रेलवे लोकोमोटिव निर्माण में एक वैश्विक लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 1681 लोकोमोटिव का निर्माण किया गया। बुधवार को रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि यह उपलब्धि यूरोप अमेरिका दक्षिण अमेरिका अफ्रीका और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के कुल लोकोमोटिव निर्माण को पार कर गई है।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर संसद में मंजूरी का प्रस्ताव पेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संसोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद करीब दो बजे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के संबंध में लोकसभा में वैधानिक प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों से मणिपुर में हिंसा नहीं हुई है। मैं यह नहीं कहता कि स्थिति संतोषजनक है लेकिन यह नियंत्रण में है। मैं राष्ट्रपति शासन का अनुमोदन लेने आया हूं।
शंकराचार्य भारती स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला खारिज
गोकर्ण स्थित श्री रामचंद्रपुरा मठ के श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म के मामले को खारिज करते हुए कहा कि कथित घटना की शिकायत करने में नौ वर्ष की देरी को लेकर शिकायतकर्ता के पास कोई सही स्पष्टीकरण नहीं था। मठ की एक पूर्व शिष्या ने आरोप लगाया था कि 2006 में हिंदू संत ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com