Hindi News Today: बिहार में एनडीए की बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा, वहीं अमित शाह ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा
गैस कंपनियों ने मंगलवार से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया है। नवरात्र के बीच यह राहत दी गई है। अब सिलेंडर 41 रुपये सस्ता मिलेगा। फरवरी महीने में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई थी।
Hindi News Today: 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत और अमेरिका, अजमेर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक
Hindi News Today: ईद-उल-फितर पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में माजियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के संशोधन का विरोध किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर और राजस्थान के बारां में फलस्तीन का झंडा लहराया गया। मुरादाबाद में पुलिस से नोकझोंक के बाद नमाजियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि छिटपुट झड़प के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
अजमेर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक
राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया। इस हादसे में कंपनी के मालिक के मौत हो गई। लगभग 40 लोगों को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस की चपेट में कई पालतू और आवारा जानवर भी आ गए जिनकी मौत हो गई है।
रामविलास पासवान की पत्नी के आवेदन पर FIR दर्ज
दिवंगत दिग्गज नेता रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है। रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपनी देनरानियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने मेरे रूम में ताला मार दिया है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और फिर तबीयत भी खराब हो गई।
13 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत और अमेरिका
भारत और अमेरिका मंगलवार को पूर्वी समुद्री तट पर 13 दिवसीय तीनों सेनाओं का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे जिसका मुख्य फोकस मानवीय सहायता और आपदा राहत पर होगा। भारतीय नौसेना ने सोमवार को कहा कि अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ के चौथे संस्करण का उद्देश्य HADR संचालन के लिए अंतर-संचालन क्षमता विकसित करना और एक संयुक्त समन्वय केंद्र स्थापित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना है।
19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आई गिरावट
गैस कंपनियों ने मंगलवार से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया है। नवरात्र के बीच यह राहत दी गई है। अब सिलेंडर 41 रुपये सस्ता मिलेगा। फरवरी महीने में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं नववर्ष पर भी वाणिज्यिक सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हुआ था।
बिहार में एनडीए की बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
बिहार में एनडीए की बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। अमित शाह ने सहयोगी दलों के साथ मंथन किया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी। नीतीश कुमार ने कहा, ‘दो बार गलती हो गई, अब इधर उधर नहीं होगा। अमित शाह ने गोपालगंज में रैली कर आरजेडी पर निशाना साधा।
दो साल की मासूम बच्ची की कार की चपेट में आने से हुई मौत
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में दो साल की मासूम बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. बच्ची सड़क पर खेल रही थी, तभी पीछे से एक काली हुंडई वेन्यू कार आई और उसे कुचल दिया. इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिस कार से यह दुर्घटना हुई उसे 15 साल का नाबालिग लड़का चला रहा था. इस मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com