भारत

Hindi News Today: आज बंगाल में डॉक्टर रेप केस के विरोध में भाजपा और तृणमूल कांग्रेज का प्रदर्शन, इसरो ने फिर रचा इतिहास, जानें क्या

Hindi News Today: चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों का एलान करने वाला है। आयोग (ECI) आज दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। महाराष्ट्र चुनावों पर भी आज एलान हो सकता है।

Hindi News Today: आज विधानसभा चुनावों का एलान करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों का एलान करने वाला है। आयोग (ECI) आज दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। महाराष्ट्र चुनावों पर भी आज एलान हो सकता है। हालांकि, चुनाव आयोग ने राज्यों के नाम का उल्लेख नहीं किया है। इस साल हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, झारखंड और माहाराष्ट्र में चुनाव होने हैं। आज चुनाव आयोग नामांकन दाखिल करने, मतदान और परिणामों की घोषणा की तारीखें शामिल होंगी। 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

आज बंगाल में डॉक्टर रेप केस के विरोध में भाजपा और तृणमूल का प्रदर्शन Hindi News Today

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों ने भी समर्थन किया है। दोनों के 1000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे के लिए बाह्या रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं बंद रखेंगे। इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा का विरोध प्रदर्शन होगा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बंगाल में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां सीएम ममता बनर्जी दोषी को फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकालेंगी। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा भी राज्य के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी। कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Read More:- Gurmeet Ram Rahim Furlough: 21 दिन की फरलो पर एक बार फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, यूपी के बरनावा आश्रम में होगा ठिकाना

कौशांबी में भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल Hindi News Today

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भीषण सड़क हादसे में महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक, वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी आगे खड़े कंटेनर से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी श्रद्धालु झारखंड के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। भीषण हादसा जिले की सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की भेंट Hindi News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया है। वहीं, खिलाड़ियों ने ओलंपिक के अपने अनुभव पर प्रधानमंत्री से साझा किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला रेसलर विनेश फोगाट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने इतिहास रचा है। विनेश ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने शूटर मनु भाकर के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनु ने टोकयो ओलंपिक की निराशा से वापसी की। मनु भाकर के मेडल से देश में उत्साह का माहौल है। वहीं, पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार खेलो इंडिया अभियान से 28 खिलाड़ी ओलंपिक गए। देश में खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है। खिलाड़ियों के लिए देश में पूरा इको-सिस्टम तैयार किया गया है। सरकार खेल बजट लगातार बढ़ा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

इसरो ने फिर रचा इतिहास, EOS-08 उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा Hindi News Today

इसरो ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह नए रॉकेट एसएसएलवी D3 की लॉन्चिंग कर दी। इसके साथ EOS-08 मिशन के तौर पर नई अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट लॉन्च की गई, जो कि आपदाओं के बारे में अलर्ट देगी। इसे सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित किया गया। यह एसएसएलवी की अंतिम प्रदर्शन उड़ान होगी। इसरो ने बताया कि एसएसएलवी-डी3-ईओएस के प्रक्षेपण से पहले काउंटडाउन 02: 47 बजे शुरू हो चुका था। अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट EOS-08 पृथ्वी की निगरानी करने के साथ ही पर्यावरण और आपदा को लेकर जानकारी देगा। इसके साथ ही तकनीकी प्रदर्शन भी करेगा। लगभग 175.5 किलोग्राम वजन वाला EOS-08 कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक क्षेत्रों में मूल्यवान डाटा और अंतर्दृष्टि का योगदान देने के लिए तैयार है।

पहले ही दिन स्त्री 2 ने लगाई हाफ सेंचुरी Hindi News Today

हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्में दस्तक देती हैं, लेकिन कुछ फिल्मों का क्रेज उनकी रिलीज से पहले ही देखने को मिल जाता है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर Stree 2 को लेकर भी फैन्स काफी एक्साइटेड थे और उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म ने अपने दर्शकों को जरा भी निराश नहीं किया है। ‘स्त्री’ की सक्सेस के बाद सभी इस सोच में थे कि क्या ये हॉरर कॉमेडी का सीक्वल एक बार फिर से लोगों का दिल जीत पाएगी। जवाब सभी के सामने है, इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रचते हुए हाफ सेंचुरी लगा डाली है।

पीलीभीत में कोर्ट से लौट रही LLB की छात्रा पर मुंशी ने फेंका तेजाब Hindi News Today

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक LLB छात्रा पर ऐसिड अटैक किया गया। LLB की छात्रा को कचहरी में साथी मुंशी ने प्रपोज किया था लेकिन छात्रा ने उसके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद से ही मुंशी छात्रा पर काफी गुस्सा था। मुंशी ने इसी बात की नाराजगी में छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। छात्रा ने प्रपोजल रिजेक्ट करने के बाद मुंशी से बातचीत भी बंद कर दी थी। इसके बाद एक तरफा प्यार में अंधे होकर खफा मुंशी ने वकील के साथ घर लौट रही LLB की छात्रा के ऊपर बुर्का पहनकर एसिड फेंक दिया। इस हादसे में साथी वकील और छात्रा दोनों घायल हो गए और साथी के साथ आरोपी मुंशी मौके से फरार हो गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button