भारत

Hindi News Today: पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का हुआ निधन, पुरानी गाड़ियों पर रोक का LG ने किया विरोध

पूर्व कृषि मंत्री और पूर्व सांसद आनंद सिंह का 86 वर्ष की आयु में लखनऊ में निधन हो गया। उन्हें यूपी टाइगर के नाम से भी जाना जाता था। वह चार बार गोंडा से लोकसभा सांसद रहे और 2012 में गौरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे।

Hindi News Today: IGI एयरपोर्ट से 750 करोड़ की ठगी करने वाला CA गिरफ्तार, पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में भीषण सड़क हादसा


Hindi News Today: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने की बात कही है लेकिन उन्होंने इसके लिए भारत के सहयोग की शर्त रखी है। अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में भुट्टो ने कहा कि अगर भारत प्रक्रिया में सहयोग करे तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का निधन

पूर्व कृषि मंत्री और पूर्व सांसद आनंद सिंह का 86 वर्ष की आयु में लखनऊ में निधन हो गया। उन्हें यूपी टाइगर के नाम से भी जाना जाता था। वह चार बार गोंडा से लोकसभा सांसद रहे और 2012 में गौरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे। उनके निधन से गोंडा में शोक की लहर है। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर मनकापुर कोट लाया गया।

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आया है।

नवी मुंबई की APMC मार्केट में लगी भीषण आग

नवी मुंबई के तुर्भे में अनाज के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सेक्टर 20 में स्थित APMC मार्केट इस आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि पूरे बाजार में धुआं फैल गया। कई घंटों की कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आसपास के किसान इस बाजार में अनाज बेचने आते हैं।

IGI एयरपोर्ट से 750 करोड़ की ठगी करने वाला CA गिरफ्तार

उत्तराखंड STF ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए IGI एयरपोर्ट से चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। आरोपी द्वारा 35 से अधिक शेल कंपनियां बनाई गई थीं और 15 फर्जी लोन ऐप्स के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर ठगा गया। मामले में कई विदेशी कनेक्शन सामने आए हैं।

तेलंगाना ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पुलिस के अनुसार 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और एक अन्य की पहचान डीएनए प्रोफाइलिंग से हुई। विस्फोट के बाद आठ लोग अभी भी लापता हैं।

पुरानी गाड़ियों पर रोक का LG ने किया विरोध

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पुरानी गाड़ियों के प्रतिबंध को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली ऐसे किसी भी प्रतिबंध के लिए तैयार नहीं है। सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मध्यम वर्ग अपनी पूरी कमाई एक वाहन खरीदने में लगाता है।

पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में भीषण सड़क हादसा

पाकिस्तान के पंजाब के मुजफ्फरगढ़ में शनिवार को एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की जानकारी है। क्कर लंगर सराय इलाके के पास हुई। मृतकों में दो पुरुष दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। ये घटना ऐसे समय पर हुई जब ये यात्री बस झंग से अलीपुर जा रही थी।

Read More: Hindi News Today: दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, अमेरिका के टेक्सस में बाढ़ ने मचाई तबाही

मनीष कश्यप की आज होगी पीके की पार्टी जनसुराज में एंट्री

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे। मनीष कश्यप ने देर रात प्रशांत किशोर और जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button