Hindi News Today: गणतंत्र दिवस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे राजकीय मेहमान, गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के लोकलुभावन वादों के बीच विपक्षी बीजेपी भी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे।
Hindi News Today: गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट फिर से करेगा सुनवाई, 18 और 22 जनवरी को बिगड़ेगा उत्तर भारत का मौसम
Hindi News Today: इसरो ने अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट के तहत सैटेलाइट को जोड़ने में सफलता हासिल की। अंतरिक्ष में देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अपने बलबूते हासिल करने के लिए डॉकिंग क्षमता बेहद जरूरी है। इसरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। इसके साथ ही ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है।
गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे राजकीय मेहमान
गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो भारत के राजकीय मेहमान होंगे। वह 25-26 जनवरी को भारत के आधिकारिक दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आएंगे। उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी होने की संभावना है।
गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे और वहां फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने उनका हाल जाना कि वे किस तरह इस कड़ाके की ठंड में बाहर सोकर साथ आए मरीजों का इलाज करा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त और 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के राकेश कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए हैं। अलीगढ़ के डीएम विशाख जी. अब लखनऊ के जिलाधिकारी होंगे। इस फेरबदल में मेरठ आगरा व अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं।
गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट फिर से करेगा सुनवाई
27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा जंक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आगजनी की गई थी। इसमें 59 लोगों की जान गई थी। इस अग्निकांड के बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। अब 13 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट गोधरा कांड मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने स्पष्ट कर दिया है कि मामले को अब स्थगित नहीं किया जाएगा।
एआई का उपयोग करने पर चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
चुनाव प्रचार में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पार्टियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का सही उपयोग करें। गलत इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी। एआई का उपयोग करने की पार्टियों को जानकारी देनी होगी। आयोग ने ये भी कहा कि कंटेंट में इसका लेबल जरूर लगाएं।
18 और 22 जनवरी को बिगड़ेगा उत्तर भारत का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में मौसम बिगड़ रहा है। 18 और 22 जनवरी को दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इस वजह से उत्तर पश्चिम और उतर भारत में मौसम करवट लेगा। पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है। अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।
Read More: Hindi News Today: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर चाकू से हुआ हमला, केटीएस 3.0 पंजीकरण पोर्टल का हुआ लॉन्च
प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा भी शामिल
प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा भी शामिल है। इस अखाड़े में अघोरी काली पूजा की गई। आधी रात को खुले आसमान के नीचे तंत्र विधान के मुताबिक हुई इस साधना में नए साधकों को दीक्षा दी गई। तमिलनाडु से आए महामंडलेश्वर मणि कान्तन ने इस पूजा को संपन्न कराया, जिसमें डमरू की गूंज और मंत्रोच्चारण के साथ साधक शामिल हुए।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com