Hindi News Today: वनतारा में पीएम मोदी ने शावकों को पिलाया दूध, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई। महाकुंभ का आयोजन एक चमत्कार की तरह हुआ। उन्होंने संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश का भी जिक्र किया और कहा कि हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया।
Hindi News Today: दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को दी जमानत, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जंगल सफारी का लुत्फ उठाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। अब पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शेर के बच्चे को बोतल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह एक सफेद शेर का बच्चा है जिसका जन्म वनतारा में हुआ है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को दी जमानत
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से हत्या के मामले में नियमित जमानत मिल गई है। सुशील ने मई 2021 में साथी पहलवान सागर धनखड़ की पीटकर हत्या कर दी थी। उनके वकील का कहना है कि इसमें काफी देरी हुई है और वह पिछले 3.5 साल से जेल में हैं। अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद उन्हें जमानत दी है।
वनतारा में पीएम मोदी ने शावकों को पिलाया दूध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्यजीव संरक्षण बचाव और पुनर्वास की अनूठी पहल वनतारा को सराहा है। उन्होंने रविवार को गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया और एशियाई शेर के शावकों को दुलारा। उन्होंने शावकों को दूध भी पिलाया। उन्होंने कई लुप्तप्राय जानवरों के साथ वक्त बिताया। उन्होंने वनतारा में किए जा रहे अद्भुत काम के लिए अनंत अंबानी को बधाई दी।
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गईMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मैदानी इलाके हरियाणा-पंजाब दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही हो सकती है। 5 से 8 मार्च 2025 तक मौसम साफ बना रहेगा।पंजाब हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में पहले ही मौसम सुहावना हो गया है।
अरावली ग्रीन परियोजना से सुधरेगा इकोसिस्टम
केंद्र ने अपनी महत्वाकांक्षी अरावली ग्रीन वाल परियोजना के पहले चरण में आठ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बिगड़े हुए इकोसिस्टम को सुधारने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत उत्तर पश्चिम भारत में अरावली पर्वत श्रृंखला के चारों ओर हरित बफर क्षेत्र विकसित करना है। यह पहल भारत के जलवायु लक्ष्य को हासिल करने में अहम होगी।
भारत सरकार ने पासपोर्ट के नियमों में किया बदलाव
भारत सरकार ने पासपोर्ट के नियमों में बदलाव किया। अब से पासपोर्ट बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया गया है। 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्म लेने वालों को बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। हालांकि इससे पहले जन्में लोग पहले के जैसे ही अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। भारत में कुल चार प्रकार के पासपोर्ट को जारी किया जाता है।
Read More:https://hindi.oneworldnews.com/business-news/rbi-new-rule-2/
ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारत को होगा जबरदस्त फायदा
अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो चुकी इस व्यापारिक लड़ाई का फायदा भारत को मिल सकता है। अमेरिका के बाजार में स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात पहले से ही लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत को प्रोसेस्ड फूड मांस के निर्यात में भी बढ़ोतरी का मौका मिलेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com