भारत

Hindi News Today: नए साल पर पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी केएस मणिलाल का निधन

नए साल के पहले दिन अयोध्या और वाराणसी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंचे। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए

Hindi News Today: केरल में स्कूल बस पटलने से पांचवी की छात्रा की मौत, नए साल पर गृह मंत्रालय बड़ा एलान


Hindi News Today: न्यू आरलियंस में नए साल पर आतंकी हमला हुआ। जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। एफबीआइ आतंकी घटना के तौर पर मामले की जांच कर रही है। एजेंसी को ट्रक से इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा मिला है और वह जब्बार के इस आतंकी संगठन से जुड़ाव की जांच कर रही है।

नए साल पर पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को नए साल के मौके पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर दोनों की बातचीत की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए कहा कि एक बहुत ही यादगार बातचीत। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।

नए साल पर अयोध्या और वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नए साल के पहले दिन अयोध्या और वाराणसी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंचे। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए

प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी केएस मणिलाल का निधन

प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री और पद्मश्री पुरस्कार विजेता केएस मणिलाल का बुधवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। कट्टुंगल सुब्रह्मण्यन मणिलाल केएस मणिलाल के नाम से जाने जाते थे। वह कालीकट विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख थे। उन्होंने प्राचीन लैटिन पुस्तक हार्टस मालाबारिकस का अंग्रेजी और मलयालम में अनुवाद किया है। उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

केरल में स्कूल बस पटलने से पांचवी की छात्रा की मौत

केरल के कन्नूर जिले के वलाक्काई में बुधवार को एक स्कूल बस पलटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और 18 अन्य विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस में सवार छात्रा खिड़की से बाहर गिर गई और बस के पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। यह बस जिले के कुरुमाथुर स्थित चिन्मय स्कूल की थी।

नए साल पर गृह मंत्रालय बड़ा एलान

केंद्रीय गृह मंत्रालय नए साल पर एक बड़ा एलान किया है। मंत्रालय ने देश की जेलों में तमाम प्रकार के जाति अवधारित भेदभाव को कम करने के लिए जेल मैनुअल के नियमों में संशोधन किया है। गृह मंत्रालय ने ये बदलाव सुप्रीम कोर्ट के तीन अक्टूबर 2024 को दिए गए आदेश के मद्देनजर किए हैं। इस नए बदलाव को लेकर सभी प्रदेशों के सचिव को निर्देश दिए गए हैं।

BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में लेफ्ट के छात्र संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस

गुरुवार को लेफ्ट के साथ साथ अन्य विपक्षी दलों के छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने भी ऐलान किया था कि अगर BPSC री एग्जाम का फैसला सरकार नहीं करती है तो वे 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

Read More: Hindi News Today: नए साल में 45 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग

तेजस्वी ने कहा इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय

तेजस्वी यादव ने नए साल पर बिहार को नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प लिया, नीतीश सरकार पर अस्थिरता का आरोप लगाते हुए विकास की रूपरेखा पेश की। उन्होंने 2025 में नई सरकार बनाने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक विकास लाने का वादा किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button

Fatal error: Uncaught JSMin_UnterminatedStringException: JSMin: Unterminated String at byte 468: ", in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php:212 Stack trace: #0 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(150): JSMin->action() #1 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php(84): JSMin->min() #2 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(257): JSMin::minify() #3 [internal function]: AO_Minify_HTML->_removeScriptCB() #4 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(108): preg_replace_callback() #5 /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/ao-minify-html.php(47): AO_Minify_HTML->pr in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-content/plugins/autoptimize/classes/external/php/jsmin.php on line 212