Hindi News Today: कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया के खिलाफ एक्शन में ED, Meta पर लगा 213 करोड़ रुपये का जुर्माना
ईडी ने सिद्दरमैया के साले बी एम मल्लिकार्जुन स्वामी से सोमवार को कथित MUDA साइट आवंटन घोटाले में पूछताछ की। सीएम सिद्दरमैया पर MUDA द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बी एम को 14 साइटों के आवंटन में अवैधताओं के आरोप हैं।
Hindi News Today: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला, लॉटरी किंग मार्टिन के 22 ठिकानों पर ED की दबिश
Hindi News Today: गाजा में राहत सामग्री लेकर जा रहे 109 ट्रकों के काफिले को लूट लिया गया। इसके कारण 98 ट्रकों को नुकसान पहुंचा और कई कर्मियों को चोटें भी आई हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों यूएनआरडब्ल्यूए और विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री ले जाने वाले काफिले को निशाना बनाया गया है। इसके चलते 20 लाख से अधिक लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
उत्तर भारत को जल्द मिलेगी स्मॉग से राहत
आसमान में छाई गहरी स्मॉग के चलते उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र को अभी दिन की गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलने वाली। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण अति खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को स्मॉग से निजात तभी मिल सकती है जब उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा तेज होगी।
कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया के खिलाफ एक्शन में ED
ईडी ने सिद्दरमैया के साले बी एम मल्लिकार्जुन स्वामी से सोमवार को कथित MUDA साइट आवंटन घोटाले में पूछताछ की। सीएम सिद्दरमैया पर MUDA द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बी एम को 14 साइटों के आवंटन में अवैधताओं के आरोप हैं। पिछले महीने ईडी ने मामले के सिलसिले में मैसूर में एमयूडीए कार्यालय और बेंगलुरु सहित कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी ली थी।
Meta पर लगा 213 करोड़ रुपये का जुर्माना
सीसीआई ने वाट्सएप को मेटा के स्वामित्व वाले अन्य कंपनियों के साथ विज्ञापन उद्देश्यों के लिए यूजर्स का डाटा पांच साल तक साझा नहीं करने का निर्देश दिया है। प्रतिबंध की अवधि आदेश की प्राप्ति की तारीख से शुरू होगी। वाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति को लागू करने यूजर्स का डाटा जुटाने और मेटा की अन्य कंपनियों से साझा करने के मामले में यह जुर्माना लगाया गया है।
SpaceX के रॉकेट से लॉन्च हुई भारतीय सैटेलाइट GSAT-20
एलन मस्क के स्वामित्व वाले स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से आज भारत के सबसे उन्नत संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटेलाइट) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गया है। सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से प्रक्षेपित किया गया। GSAT N-2 सैटेलाइट दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट प्रदान करेगा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला
अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला हुआ है। देशमुख की कार पर पत्थर फेंके जाने से वे घायल हो गए। देशमुख आज शाम नागपुर के पास अपनी कार से चुनावी बैठक से लौट रहे थे तभी उनपर पत्थर फेंके गए। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता एक चुनावी बैठक से लौट रहे थे तभी उनकी कार पर हमला हुआ।
Read More: Bihar Politics: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही ये बात, दिलाई लालू राज की याद
अमोनिया, हाइड्रोजन और बिजली से चलने वाले जहाज बनाएगा भारत
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा समुद्री विचार पर आधारित शिखर सम्मेलन सागरमंथन सोमवार को नई दिल्ली में शुरू हुआ। बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह पहल वैश्विक नीति निर्माताओं समुद्री विशेषज्ञों उद्योग जगत के नेताओं और विद्वानों को टिकाऊ और अभिनव समुद्री प्रथाओं को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर लाती है।
इक्वाडोर में आपातकाल घोषित
इक्वाडोर ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। भीषण सूखे के कारण जंगल में लगी भीषण आग के कारण 60 दिन का राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। दक्षिण अमेरिकी देश में 13 सक्रिय जंगलों में आग लगी है और अन्य नौ पर काबू पा लिया गया है। पूरा देश इस समय भीषण सूखे की मार भी झेल रहा है।
न्यूयॉर्क सिटी में चाकूबाजी से दो की मौत
मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हमले का कारण स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि 51 वर्षीय संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। उसके कपड़ों पर खून के निशान पाए गए हैं। उसके पास रसोई में इस्तेमाल होने वाले दो चाकू भी मिले हैं।
लॉटरी किंग मार्टिन के 22 ठिकानों पर ED की दबिश
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन और उसकी इकाई मेसर्स फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य सहयोगियों के 22 ठिकानों पर छापामारी की। ईडी की यह छापामारी तमिलनाडु पश्चिम बंगाल कर्नाटक उत्तर प्रदेश मेघालय और पंजाब में की गई। तलाशी में ईडी को आपत्तिजनक दस्तावेज डिजिटल डिवाइस 12.41 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.